Video: 'चिकन' था अमिताभ बच्चन का फर्स्ट रोल, कभी आवाज के लिए ही मिला था रिजेक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 5, 2019 10:52 AM2019-03-05T10:52:35+5:302019-03-05T10:52:35+5:30

फिल्म 'बदला' के प्रड्यूसर्स में से एक शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के खास इंटरव्यू के पहले पार्ट को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने यूट्यूब पर शेयर किया।

amitabh bachchan talks about how he was rejected | Video: 'चिकन' था अमिताभ बच्चन का फर्स्ट रोल, कभी आवाज के लिए ही मिला था रिजेक्शन

Video: 'चिकन' था अमिताभ बच्चन का फर्स्ट रोल, कभी आवाज के लिए ही मिला था रिजेक्शन

फिल्म 'बदला' के प्रड्यूसर्स में से एक शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के खास इंटरव्यू के पहले पार्ट को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने यूट्यूब पर शेयर किया। इसमें शाहरुख ने बिग बी से उस किस्से के बारें में पूछा जो फैंस आज तक नहीं जानते हैं।

जब शाहरुख ने महानायक से पूछा कि आपने कब सोचा कि आप एक्टर बनना चाहते हैं तो उन्होंने बताया कि शायद ये बचपन से ही सोच लिया था, मैं पैदायशी ही,  मैं स्कूल में प्ले किया करता था। अमिताभ  ने बताया कि स्टेज के ऊपर जो पहले शो था उसमें चिकन को रोल दिया गया था। एक्टर ने बताया कि ऑल इंडिया रेडियो में स्ट्रग्ल के दिनों में एक बार वह किसी के कहने पर गए  उनकी आवाज रिकॉर्ड भी की गई लेकिन दूसरे दिन उनकी आवाज रिजेक्ट कर दी गई थी।

 जब ऑल इंडिया रेडियो से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। अमिताभ ने बताया कि यह बात बिल्कुल सच है। उन्होंने बताया कि उनकी आवाज के कारण कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि वह न्यूज रीडर के पद के लिए ऑल इंडिया रेडियो में ट्राई करें। वह वहां गए और अंग्रेजी न्यूज के लिए वॉइस ऑडिशन देकर आए, लेकिन उनके पास अगले दिन मेसेज आया कि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है।

इसके बाद उन्हें लोगों ने हिंदी न्यूज रीडर के लिए फिर से ऑल इंडिया रेडियो में ट्राई करने के लिए कहा। अमिताभ भी दूसरी बार ऑडिशन देने पहुंच गए, हालांकि वहां से भी उन्हें यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया गया कि उनकी आवाज रेडियो के लिए सही नहीं है। 

इसके बाद शाहरुख ने कहा कि जिस अमिताभ की आवाज को रिजेक्ट कर दिया गया था, उनकी आवाज के लोग आज फैन हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म 'बदला' के लिए अमिताभ ने अपनी आवाज में एक खास ट्रैक भी रिकॉर्ड किया है। बदला 8 फरवरी को फैंस के सामने रिलीज हो रही है। ये एक थ्रिलर फिल्म है। 

Web Title: amitabh bachchan talks about how he was rejected

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे