'जनता कर्फ्यू' पर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया जादूगर गोगा का मेसेज, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 23, 2020 08:09 AM2020-03-23T08:09:53+5:302020-03-23T08:09:53+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस न बढ़े इसके लिए रविवार 22 जनवरी को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। इस कर्फ्यू के सपॉर्ट में लगभग सभी बॉलिवुड सिलेब्रिटीज आ गए हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन ने बिल्कुल दिलचस्प अंदाज में ही इसका सपॉर्ट किया है।

amitabh bachchan shares jadugar goga message | 'जनता कर्फ्यू' पर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया जादूगर गोगा का मेसेज, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

फाइल फोटो

Highlightsविवार को जनता कर्फ्यू के दिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खास तरीके से एक मैसेज शेयर कियाबिग बी के एक फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया

रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खास तरीके से एक मैसेज शेयर किया. इसके तहत बिग बी के एक फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जो उनकी पुरानी फिल्म 'जादूगर' का है.

इस क्लिप में जनता कर्फ्यू के बारे में बड़े चुटीले अंदाज में दिखाया है. इसके अलावा अमिताभ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटा वीडियो क्लिप भी शेयर किया है. इस क्लिप में मुंबई का व्यस्ततम मरीन ड्राइव इलाका बिल्कुल खाली दिख रहा है.

सड़क भी सुनसान दिखाई दे रही है. अमिताभ ने लिखा, ''आज सुबह मरीन ड्राइव मुंबई... इसी को कहते हैं राष्ट्रीय अनुशासन...जय हिंद.'' बिग बी के हाथ में कई प्रोजेक्ट्स हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सब ठप पड़ा हुआ है. अमिताभ अपने घर पर सेल्फ आइसोलेशन में हैं.

Web Title: amitabh bachchan shares jadugar goga message

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे