बेटी के साथ तस्वीरें शेयर कर बिग बी ने लड़िकयों के लिए लिखा यह भावुक संदेश
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 9, 2018 14:37 IST2018-01-09T14:26:20+5:302018-01-09T14:37:15+5:30
अमिताभ बच्चन ने लिखा- मन सुखद एहसास से भर गया जब बेटी श्वेता नंदा ने दिया मेरा साथ

big b
बॉलीवुड के शहशांह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हर दिन वह कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं। 9 जनवरी मंगलवार को बिग बी ने अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ फेसबुक पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की। बिग बी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया के ट्रेंड में है। फेसबुक पर किए पोस्ट में बिग बी ने कैप्शन लिखा, ''बेटियाँ , घर और समाज की सब से महत्वपूर्ण सम्पत्ति''।
बिग बी ने आगे लिखा, इतना ही नहीं श्वेता ने मंच पर चढ़कर सबका स्वागत किया और शुक्रिया अदा किया। जब बेटियां ऐसा करती हैं, किसी भी पिता के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। बेटियां मन से देखरेख करें, आदर सत्कार दें, ये किसी भी पिता के चेहरे पर मुस्कान ला देता है।
अमिताभ बच्चन फिलहाल अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में व्यस्त हैं। इस फिल्म में बिग बी के साथ आमिर खान हैं। फिल्म यशराज बैनर के तहत बन रही है।
T 2526 - Daughters are the best .. ! pic.twitter.com/R5OnxW2thW
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 8, 2018
