मुश्किल घड़ी में फैंस का सपोर्ट देख इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, परिवार संग तस्वीर शेयर कर कहा- थैंक्यू

By अमित कुमार | Published: July 19, 2020 10:35 AM2020-07-19T10:35:17+5:302020-07-19T10:35:36+5:30

अमिताभ बच्चन के परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बिग बी के इस मुश्किल घड़ी में फैंस लगातार उन्हें लेकर प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

amitabh bachchan share family picture on instagram fans prays his health | मुश्किल घड़ी में फैंस का सपोर्ट देख इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, परिवार संग तस्वीर शेयर कर कहा- थैंक्यू

अमिताभ बच्चन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिग बी की फैमिली के लिए दुआओं का दौर और तेज हो गया है। अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के साथ एक तस्वीर शेयर की है। फैंस लगातार अमिताभ बच्चन को लेकर प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने और उसके इलाज के दौरान उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएं देने के लिए प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार जताया। दोनों पिता-पुत्र को पिछले सप्ताह कोविड-19 से ग्रस्त पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमिताभ अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर नियमित रूप से अपनी सेहत की जानकारी दे रहे हैं। 

परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिग बी की फैमिली के लिए दुआओं का दौर और तेज हो गया। फैंस लगातार अमिताभ बच्चन को लेकर प्रार्थनाएं कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के साथ एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर थोड़ी पुरानी है , लेकिन इस तस्वीर के जरिए उन्होंने फैंस तक अपनी दिल की बात पहुंचाई है। 

फैंस का प्यार देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन

तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'हम आपका प्यार देखते हैं... हम आपकी प्रार्थनाएं सुनते हैं... हम आभार में अपने हाथ जोड़कर आपको धन्यवाद कहते हैं'। इससे पहले अमिताभ ने ट्विटर पर अभिषेक के साथ अपनी तस्वीर डालकर लिखा था, ‘‘सुख-दु:ख में आपलोगों ने, हमारे प्रियजनों, शुभेच्छुओं, प्रशंसकों ने हमें ढेर सारा प्यार, स्नेह और दुआएं दी हैं। हम अस्पताल के प्रोटोकॉल और पाबंदियों के हालात में आप सभी के प्रति विनम्रतापूर्वक आभार जताते हैं।’’

हटाई गईं अमिताभ बच्चन की होर्डिंग 

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के एक गांव में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए लगी महानायक अमिताभ बच्चन की एक होर्डिंग को हटा दिया गया, जिसमें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘डॉन’’ के एक संवाद के जरिये लोगों से सावधान रहने की अपील की गई थी। होर्डिंग में बच्चन की एक पुरानी तस्वीर के साथ मराठी में एक संदेश लिखा था जिसमें लोगों को कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए घर के अंदर रहने के लिए कहा गया था। होर्डिंग पर उनकी फिल्म के संवाद की तर्ज पर लिखा था, ‘‘जिस डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन था, उसे कोरोना वायरस ने पकड़ लिया... अपने परिवार के लिए घर पर रहें और अनावश्यक रूप से 'डॉन' बनने की कोशिश न करें।’’ 

 

Web Title: amitabh bachchan share family picture on instagram fans prays his health

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे