अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, बताया कैसे हुई थी उन्हें हेपेटाइटिस-बी की बीमारी

By विवेक कुमार | Published: September 3, 2018 03:30 PM2018-09-03T15:30:30+5:302018-09-03T15:32:40+5:30

फेमस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत आज से होने वाली है। इस बार भी शो के होस्ट बिग बी होंगे।

Amitabh Bachchan revealed he is suffering from Hepatitis B | अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, बताया कैसे हुई थी उन्हें हेपेटाइटिस-बी की बीमारी

अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, बताया कैसे हुई थी उन्हें हेपेटाइटिस-बी की बीमारी

मुंबई, 3 सितम्बर: फेमस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत आज से होने वाली है। इस बार भी शो को होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन करने वाले हैं। बिग बी लगातार 10वीं बार केबीसी को होस्ट करने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने अपनी कुछ पुरानी यादों को शेयर किया।  

बिग बी ने कहा कि मेरा मानना है कि हर कामयाब इंसान के पीछे उसकी जी तोड़ मेहनत छुपी होती है। मेरा जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। मैं आज भी हेपेटाइटिस-बी की बीमारी से संघर्ष कर रहा हूं। ये उन दिनों की बात है जब फिल्म ‘कुली’ के शूट दौरान मेरे साथ हादसा हुआ था। उन दिनों मुझे खून की जरूरत थी। मुझे करीब दो हजार प्रशंसकों ने अपना खून दान किया था। मगर किसी का खून जिसे हेपेटाइटिस बी था, वो चढ़ने से मुझे भी ये बीमारी हो गई।'     

बिग बी ने कहा कि सभी को समय-समय पर अपने शरीर के विभिन्न टेस्ट करवाते रहना चाहिए ताकि समय रहते बीमारी का ईलाज हो जाए। सभी के जीवन में कठिनाइयां आती हैं लेकिन उसे हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।  

बता दें कि फिल्म 'कुली' के दौरान पुनीत इस्सर और अमिताभ बच्चन के बीच एक एक्शन सीन को फिल्माए जाने के दौरान पुनीत ने अमिताभ के पेट में इतनी जोर से मुक्का मारा था कि उनकी अंतड़ियां फट गई थी। जिसके बाद बिग बी को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। 

बिग बी की हालत इतनी ज्यादा ख़राब थी कि उन्हें लगता था कि वह अब नहीं बचेंगे। कई दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद अमिताभ को नई जिन्दगी मिली थी।  

 

Web Title: Amitabh Bachchan revealed he is suffering from Hepatitis B

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे