Christmas 2020: अमिताभ-जया ने अभिषेक, ऐश्वर्या और नातिन नव्या संग सेलिब्रेट किया क्रिसमस, तस्वीरें वायरल
By अमित कुमार | Updated: December 25, 2020 09:54 IST2020-12-25T09:37:13+5:302020-12-25T09:54:11+5:30
क्रिसमस से एक दिन पहले अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ खुशियां मनाते नजर आए। बिग बी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

परिवार संग अमिताभ बच्चन। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस साल कई त्यौहार का रंग फीका रहा। लेकिन साल के अंत में क्रिसमस की तैयारी पूरी जोरों पर है। बॉलीवुड सितारों पर भी इस त्यौहार का रंग चढ़ गया है। उन्होंने अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाकर इस त्यौहार को भी पूरे उत्साह से मनाने की ठान ली है। अमिताभ बच्चन ने परिवार के साथ क्रिसमस को सेलिब्रेट किया।
अमिताभ बच्चन के परिवार की क्रिसमस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सार्वजनिक करने के एक दिन बाद अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा ने इन तस्वीरों को शेयर किया है। नव्या बिग बी की बेटी श्वेता और निखिल नंदा की बेटी हैं। नव्या ने अपनी पोस्ट में चार तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक में वह अपनी नानी जया बच्चन के साथ दिख रही हैं।
एक अन्य तस्वीर में नव्या के नाना-नानी अमिताभ और जया, मां श्वेता, भाई अगस्त्य से लेकर मामा अभिषेक बच्चन, मामी ऐश्वर्या राय और कजन आराध्या भी दिख रही हैं। क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर नव्या नंदा ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है। आराध्या बच्चन रेड स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट में काफी क्यूट लग रही हैं।