जब दिलीप कुमार का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे अमिताभ बच्चन, लाइन में लगे करते रहे इंतजार, देखा तक नहीं, जानें पूरा किस्सा

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 11, 2021 11:58 AM2021-07-11T11:58:53+5:302021-07-11T12:00:12+5:30

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में दिवंगत दिग्गज अभिनेता को याद करते हुए एक नोट लिखा है कि कैसे उनकी मुलाकात दिलीप कुमार से हुई। 

amitabh bachchan My idol Dilip Kumar Saheb lost emotional note arrived autograph kept waiting in line know whole story | जब दिलीप कुमार का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे अमिताभ बच्चन, लाइन में लगे करते रहे इंतजार, देखा तक नहीं, जानें पूरा किस्सा

अपने ब्लॉग में इसका जिक्र किया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

Highlights7 जुलाई को निधन हुआ था। जब दिलीप कुमार ने उन्हें अपना ऑटोग्राफ देने से इनकार कर दिया था।एक रेस्तरां में दिलीप कुमार को देखकर दंग रह गए थे।

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार को याद किया है। सोशल मीडिया पर दिवंगत दिलीप कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है। उस समय को याद किया, जब उन्हें सिनेमा हॉल में जाने की अनुमति नहीं थी और कैसे वह अक्सर दिलीप कुमार की जादुई कहानियों और स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति को सुनते थे। उस समय को याद करते हुए जब उन्होंने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को बड़े सिल्वर स्क्रीन पर देखा था।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में दिवंगत दिग्गज अभिनेता को याद करते हुए एक नोट लिखा है कि कैसे उनकी मुलाकात दिलीप कुमार से हुई। बिग बी ने उस समय को भी याद किया जब दिलीप कुमार ने उन्हें अपना ऑटोग्राफ देने से इनकार कर दिया था। 7 जुलाई को निधन हुआ था। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी दिलीप कुमार को अपना आइडल मानते थे।

1960 के दशक में एक रेस्टोरेंट में दिलीप कुमार को देखा था

बच्चन ने यह भी साझा किया कि कैसे उन्होंने एक बार एक रेस्तरां में दिलीप कुमार को देखकर दंग रह गए थे।आत्मविश्वास दिखाया और वह साहसपूर्वक उनके पास ऑटोग्राफ लेने के लिए दौड़ा। लेकिन ऑटोग्राफ नहीं मिला।ऑटोग्राफ बुक अभी भी मेरे खाली हाथों में था। मैं खड़ा होकर सोचता रह गया। 

बिग बी ने बताया कि उन्होंने 1960 के दशक में एक रेस्टोरेंट में दिलीप कुमार को देखा था। अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ कब्रिस्तान पहुंचकर अभिनेता को विदाई दी। दिलीप कुमार से जुड़ी कई यादें अमिताभ बच्चन के जेहन में है। उन्होंने अपने ब्लॉग में इसका जिक्र किया है।

अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार ने फिल्म ‘शक्ति’ में साथ में काम किया था

अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार ने फिल्म ‘शक्ति’ में साथ में काम किया था। फिल्म में दिलीप कुमार ने पिता का किरदार निभाया और अमिताभ उनके बेटे बने थे। अपने ब्लॉग में बिग बी उस वक्त के बारे में बताते हैं जब उन्हें सिनेमाहॉल जाने की इजाजत नहीं थी।

श्रद्धांजलि देने अमिताभ बच्चन जुहू के कब्रिस्तान पहुंचे

लेकिन पर्दे पर दिलीप कुमार ने जो जादू बिखेरा, वह सब कहानियां उन्होंने सुन रखी थीं। उन्होंने बताया कि जब पहली बार दिलीप कुमार को बड़े पर्दे पर देखा और फिर वह वक्त भी आया जब उन्हें अपने सामने देखकर वह हैरान रह गए थे। दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने अमिताभ बच्चन जुहू के कब्रिस्तान पहुंचे थे। उस वक्त का जिक्र करते हुए अभिनेता ने कहा कि ‘मैं धरती पर मिट्टी के ढेर के सामने खड़ा हूं।

अभी-अभी खोदी गई… मिट्टी के ढेर के ऊपर बिखरी हुई कुछ मालाएं और फूल... और उनके आस-पास कोई नहीं... वह नीचे सो रहे... शांतिपूर्ण और बिल्कुल शांत .. उनकी उपस्थिति ही बड़ी थी, टैलेंट से भरे हुए... भव्य रचनात्मक दूरदर्शी... सर्वश्रेष्ठ की यह सर्वश्रेष्ठता... अंतिम... अब कब्र के एक छोटे से मिट्टी के ढेर में सिमट गई.. वह चले गए।‘ आगे अमिताभ कहते हैं कि ‘इतिहास हमेशा रहेगा… दिलीप कुमार से पहले, दिलीप कुमार के बाद।‘ 

Web Title: amitabh bachchan My idol Dilip Kumar Saheb lost emotional note arrived autograph kept waiting in line know whole story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे