अमित साध ने किया खुलासा, कहा- मुझे टीवी इंडस्ट्री से किया गया बैन इसलिए बॉलीवुड में आया

By मनाली रस्तोगी | Published: July 15, 2020 05:27 PM2020-07-15T17:27:04+5:302020-07-15T17:27:04+5:30

बॉलीवुड एक्टर अमित साध (Amit Sadh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मगर एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें टीवी इंडस्ट्री ने बैन कर दिया था।

Amit Sadh says he was banned by television industry | अमित साध ने किया खुलासा, कहा- मुझे टीवी इंडस्ट्री से किया गया बैन इसलिए बॉलीवुड में आया

जानिए क्यों अमित साध को किया गया था बैन? (फाइल फोटो)

Highlightsअमित साध ने कहा कि मुझे काम देने से किया जाता था मनाअमित ने बताया कि 20 साल की उम्र में वो लड़ने को तैयार रहते थे

बॉलीवुड एक्टर अमित साध (Amit Sadh) ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि टीवी इंडस्ट्री ने उन्हें बैन कर दिया था, जिसके कारण उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का रुख करना पड़ा। हालांकि, अमित ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मशहूर टीवी सीरीज 'क्यूं होता है प्यार' से की थी।

अमित ने कहा मुझे काम देने से किया गया मना

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अमित ने बताया, 'मैंने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ा नहीं था, बल्कि उन्होंने मुझे बैन कर दिया था। वो एक-दूसरे को कॉल करके यही बोलते थे कि इसको काम मत दो। तो फिर मैंने कहा कि अच्छा नहीं दे रहे हो तो फिर मैं फिल्मों में काम करूंगा।' अमित ने आगे कहा कि 20 साल की उम्र में वो एक साड़ की तरह थे, जोकि लड़ने को तैयार था। 

इस तरह कंट्रोल किया गुस्सा

इस दौरान अमित ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें एक बार बड़े टीवी प्रोड्यूसर का कॉल आया था, जिसमें उनसे बोला था कि वो भले ही अच्छे एक्टर हों, लेकिन उनका नाम ज्यादा नहीं है। इसपर अभिनेता ने कहा, 'मैंने बोल दिया कि सर गलत करोगे तो मैं लडूंगा।' अमित ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि उम्र के साथ मैं शांत होता गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने अपने गुस्से को अपनी कला में बदलना शुरू कर दिया। 

कुछ अच्छे लोगों से मिले अमित

उन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी में कुछ अच्छे लोगों से भी मिले, जिसके कारण उनकी लाइफ काफी बदल गई। ऐसे में अब उन्हें लगता है कि लड़ने के कोई फायदा नहीं है। वहीं, अमित साध के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही तिग्मांशु धुलिया की वेब सीरीज यारा में विद्युत जामवाल के साथ नजर आने वाले हैं। अमित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'फूंक 2' से की थी।

Web Title: Amit Sadh says he was banned by television industry

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे