अमीषा पटेल कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल को कर रहीं डेट!, ट्वीट- 'मुझसे शादी करोगी?' पर अभिनेत्री ने दिया जवाब
By अनिल शर्मा | Updated: January 5, 2022 11:13 IST2022-01-05T10:29:02+5:302022-01-05T11:13:44+5:30
दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल को डेट करने की अफवाहों को लेकर अमीषा पटेल ने अपनी बात रखी है...

अमीषा पटेल कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल को कर रहीं डेट!, ट्वीट- 'मुझसे शादी करोगी?' पर अभिनेत्री ने दिया जवाब
अहमदाबादः बॉलीवुड अभिनेत्रीअमीषा पटेल इन दिनों गदर की सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। हालांकि इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक ट्वीट ने ये अफवाह फैला दी कि वह दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल को डेट कर रही हैं।
दरअसल फैजल ने एक ट्वीट में अमीषा पटेल को शादी प्रस्ताव दिया था जिसके बाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग की अफवाह उड़ चली। अब अमीषा ने इसपर जवाब दिया है। 30 दिसंबर की घटना है। इस दिन फैजल का जन्मदिन होता है। फैजल को जन्मदिन की बधाई देते हुए अमीषा ने उनके साथ की कई तस्वीरें साझा की और लिखा- हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग फैजल पटेल..लव यू...आपका साल मंगलमय हो।
Happy bday my darling @mfaisalpatel … love uuuuu … ❤️💖💖💞💓💘have a super awesome year ❤️💖💖💖 pic.twitter.com/Yworua1hLv
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 30, 2021
फैजल ने अमीषा के इस ट्वीट पर आभार जताया और इसके साथ ही शादी का प्रस्ताव भी दे डाला। फैजल ने लिखा, "मैं...सार्वजनिक तौर पर प्रपोज़ कर रहा हूं। आप मुझसे शादी करोगी?" फैजल के इस ट्वीट पर ये खबरें चलने लगीं कि अमीष पटेल फैजल को डेट कर रही हैं। ट्वीट वायरल हुआ तो फैजल ने इसे तुरंत डिलीट कर दिया।
अमीष ने अब इसपर ई-टाइम्स से बातचीत में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इस बात को सिरे से नाकार दिया कि वह फैजल को डेट कर रही हैं। अमीषा ने फैजल को अपना पारिवारिक दोस्त बताते हुए कहा कि वह ट्वीट सिर्फ एक मजाक था। क्या सितारें अब मजाक भी नहीं कर सकते।
बकौल अमीषा पटेल, हम दोनों सालों से दोस्त हैं और प्रस्ताव एक अंदर का मजाक था। अमीषा ने जोर देकर कहा कि मुझे अभी एक रिश्ते में रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। फैजल ने ट्वीट क्यों डिलीट किया, इसपर अमीषा ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए ताकि वह अपने अंदाज में जवाब दे सकें। हालाँकि, उन्होंने ऐसा तब किया जब उन्हें इसको लेकर कॉल आने लगे।
उधर, फैजल की बहन मुमताज पटेल ने भी अफवाहों पर नाराजगी जताई और ट्वीट में सोशल मीडिया यूजर्स से निवेदन किया कि फैजल के ट्वीट में ज्यादा दिलचस्पी ना लें। उन्होंने ट्वीट किया, सोशल मीडिया/मीडिया से अनुरोध है कि फैजल के डिलीट किए गए ट्वीट को ज्यादा न पढ़ें। अमीषा परिवार की तरह हैं और हम तीन पीढ़ियों से दोस्त हैं। यह सिर्फ एक आंतरिक मजाक था। कृपया इसे अच्छे हास्य में लें!
Hahaha .,, ur cute brother .., the one with the craziest sense of humour in the family … ❤️❤️💖💓 https://t.co/R9oNA9ANNW
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 30, 2021
इसको अमीषा ने भी रीट्वीट किया। अभिनेत्री ने मुमताज के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा- हाहाहा।, आपका प्यारा भाई .., परिवार में सबसे अजीब सेंस ऑफ ह्यूमर वाला। गौरतलब है कि अमीषा इस साल गदर के सीक्वल गदर 2 में नजर आएंगी। आगामी प्रोजेक्ट इसी नाम की 2001 में रिलीज़ हुई हिट फ़िल्म का सीक्वल है। अनिल शर्मा द्वारा अभिनीत, 'गदर' 1947 में भारत में विभाजन के समय पर आधारित एक पीरियड-एक्शन ड्रामा है।
यह मुख्य रूप से अमृतसर के एक सिख ट्रक चालक तारा सिंह (सनी द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पाकिस्तान के लाहौर में एक राजनीतिक परिवार से आने वाली मुस्लिम लड़की सकीना (अमीषा द्वारा अभिनीत) से प्यार हो जाता है। स्वर्गीय अमरीश पुरी भी पहली किस्त का हिस्सा थे।'गदर 2' में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में होंगे। उत्कर्ष ने पहले भाग में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।