आमिर खान के बोल: कहानी चुनते समय हमेशा दिल की सुनी है

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 21, 2019 08:28 AM2019-01-21T08:28:33+5:302019-01-21T08:28:33+5:30

always listening to the heart while choosing a story aamir | आमिर खान के बोल: कहानी चुनते समय हमेशा दिल की सुनी है

आमिर खान के बोल: कहानी चुनते समय हमेशा दिल की सुनी है

बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कर कमाई करने वाली कई फिल्में देने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का कहना है कि जब कहानी को चुनने की बारी आती है तो वह हमेशा अपने दिल की सुनते हैं और फिल्मों का चुनाव करने के दौरान व्यापारिक पहलू पर ध्यान नहीं देते.

अपने करीब तीन दशक लंबे करियर में 53 वर्षीय आमिर ने कई लीक से हटकर फिल्में की हैं. हालांकि, इस मामले में वह बेहद खुशकिस्मत रहे कि उनकी लीक से हटकर बनी फिल्मों 'सरफरोश', 'लगान', 'दिल चाहता है', 'रंग दे बसंती', 'तारे जमीं पर', '3 इडियट्स' और 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने जमकर कमाई की और उन्होंने प्रयोगधर्मी सिनेमा को मुख्यधारा का सिनेमा बना दिया.

आमिर का कहना है कि, ''रचनात्मक व्यक्ति होने के नाते मैंने हमेशा अपने दिल की आवाज सुनी है और उन्हीं फिल्मों में काम किया है जो मेरे दिल को छू जाती हैं. ऐसी फिल्मों को बाजार अक्सर रिस्की मानता है, लेकिन जब लोग उन्हें पसंद करते हैं तो मुझमें आत्मविश्वास आता है. साथ ही यह कहानी को कहने और रचनात्मकता में मेरे यकीन को पक्का करता है.''

Web Title: always listening to the heart while choosing a story aamir

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे