‘आदिपुरुष’ फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद उच्च न्यायालय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 27, 2023 08:47 AM2023-06-27T08:47:13+5:302023-06-27T08:48:14+5:30

पीठ संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाले एक आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की पीठ ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश जारी किया। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले यह याचिका दायर की गयी थी।

Allahabad High Court will hear applications against Adipurush film today | ‘आदिपुरुष’ फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद उच्च न्यायालय

‘आदिपुरुष’ फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद उच्च न्यायालय

Highlightsरिलीज के बाद से विवादों में आई फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ अदालत में कई अर्जियां पहुंची हैं। याचिकाकर्ता ने विभिन्न बिंदुओं पर इस फिल्म पर आपत्ति जतायी है।

लखनऊः रिलीज के बाद से विवादों में आई फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ अदालत में कई अर्जियां पहुंची हैं। इन अर्जियों पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ आज सुनवाई करेगी। लखनऊ पीठ ने याचिकाकर्ता के संशोधन आवेदन को सोमवार को मंजूरी दे दी। याचिकाकर्ता ने विभिन्न बिंदुओं पर इस फिल्म पर आपत्ति जतायी है।

पीठ संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाले एक आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की पीठ ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश जारी किया। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले यह याचिका दायर की गयी थी।

दस जनवरी को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को नोटिस जारी किया था। इस बीच, इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक अन्य जनहित याचिका दायर की गयी। नवीन धवन की यह याचिका भी मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी। रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने संवादों, भाषा और किरदारों के चित्रण को लेकर निशाने पर आ गयी है। 

Web Title: Allahabad High Court will hear applications against Adipurush film today

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे