यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अली जफर ने मीशा शफी के खिलाफ लिया एक्शन, भेजा नोटिस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 26, 2018 03:53 PM2018-04-26T15:53:15+5:302018-04-26T15:53:15+5:30

अली जफर ने गायिका - अदाकारा मीशा शफी को कानून नोटिस भेजकर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के लिए माफी मांगने की मांग की या 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमे का सामना करने को कहा है।

ali zafar send legal notice to meesha shafi after sexual harassment allegation | यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अली जफर ने मीशा शफी के खिलाफ लिया एक्शन, भेजा नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अली जफर ने मीशा शफी के खिलाफ लिया एक्शन, भेजा नोटिस

पाकिस्तान के एक्टर और सिंगर  अली जफर के ऊपर हाल ही में यौन शोषण के आरोप लगे। जिनको उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। खुद पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा है कि वो सोशल मीडिया पर किसी पर आरोप लगाने के बजाए कानून का सहारा लेंगे। 

ऐसे में अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अली जफर ने गायिका - अदाकारा मीशा शफी को कानून नोटिस भेजकर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के लिए माफी मांगने की मांग की या 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमे का सामना करने को कहा है।

कानूनी नोटिस में जफर ने कहा है कि मीशा आरोप लगाने वाले ट्वीट को डिलीज करें। वहीं, मीशा के वकील मोहम्मद अहमद पनसौता ने पुष्टि की है कि उनकी मुवक्किल को नोटिस मिला है। उन्होंने ट्वीट किया , ‘हमें नोटिस प्राप्त हुआ है और सामग्री का निरीक्षण कर रहे हैं।अली जफर के संबंध में मीशा का बयान सच पर आधारित है, लिहाजा हम नोटिस को खारिज करते हैं।’ 


जानें क्या है मामला

दरअसल पाकिस्‍तान में भी अब #MeToo कैंपेन की आगाज हो चुका है। जिसके जरिए इसका आरोप अली पर लगा है। दरअसल गुरुवार को  पाकिस्‍तानी सिंगर मीशा ने भी इस हैशटैग #MeTooके साथ सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने अली जफर पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है।

मीशा ने ट्वीट करते लिखा कि मै वह बातें शेयर करने जा रही हूं। जो बहुत ही जरुरी है ताकि सेक्‍शुअल हरासमेंट पर खामोशी को तोड़ने से ही समाज में ऐसी घटनाओं पर मुंह बंद करने के की चल रही प्रकिया की कड़ी टूटेगी। उन्‍होंने कहा कि हालांकि ऐसा करना आसान भी नहीं है, लेकिन चुप रहना इस समस्‍या का समाधान भी नहीं है। उनकी अंतरात्‍मा अब चुप रहने पर राजी नहीं होती। अपनी आप बीती बताते हुए मीशा ने #MeToo के साथ टैग किया है। 

उनके इस ट्वीट के बाद अली मीडिया में छा गए और तरह-तरह के आरोप उनपर लगने लगे। ऐसे में खुद अली ने इस पर अपनी बात रखी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हुए लिखा कि  मैं दो बच्‍चों का पिता हूं और एक जिम्‍मेदार पति व बेटा हूं। मैं अपने परिवार और दोस्‍तों की जरूरत के समय हमेशा उनके साथ रहा हूं, खासतौर पर तब जब उनको बदनाम करने की कोशिश की गई है। अब भी मैं ऐसा ही करूंगा। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और इस बात का जवाब मैं चुप रहकर भी नहीं दूंगा।

Web Title: ali zafar send legal notice to meesha shafi after sexual harassment allegation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे