कलाकारों की मदद के लिए RSS से जुड़ी संस्था को अक्षय कुमार ने दिए 50 लाख रुपए, लोगों से की ये अपील

By अनिल शर्मा | Published: July 23, 2021 09:23 AM2021-07-23T09:23:19+5:302021-07-23T09:29:42+5:30

संस्कार भारती महामारी के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन जुटा रहा है। इसके लिए हाल ही में भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं गायक हंसराज हंस की अध्यक्षता में एक समिति 'पीर पराई जाणे रे' का गठन किया गया था। कलासाधकों की सहायता के लिए निर्मित समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध सूफी गायक व सांसद हंसराज हंस तथा सचिव भूपेंद्र कौशिक हैं। 

Akshay Kumar gave 50 lakh rupees to the organization associated with RSS to help artists who face financial crisis | कलाकारों की मदद के लिए RSS से जुड़ी संस्था को अक्षय कुमार ने दिए 50 लाख रुपए, लोगों से की ये अपील

कलाकारों की मदद के लिए RSS से जुड़ी संस्था को अक्षय कुमार ने दिए 50 लाख रुपए, लोगों से की ये अपील

Highlightsआर्थिक संकट का सामना कर रहे कलाकारों के लिए अक्षय कुमार ने 50 रुपए दिएमनोज तिवारी ने 10 लाख रुपए की मदद कीहंसराज हंस की अध्यक्षता में एक समिति 'पीर पराई जाणे रे' का गठन किया गया है जिसके तहत कलाकारों की मदद के लिए चंदे जुटाए जा रहे हैं

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच संघर्ष कर रहे कलाकारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का दान दिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संस्कार भारती ने गुरुवार को यह जानकारी दी। संगठन ने एक बयान में कहा कि प्रसिद्ध पार्श्व स्वर कलाकार हरीश भिमानी ने भी जरूरतमंद कलाकारों की मदद के लिए 5 लाख रुपये का योगदान दिया। मालूम हो कि दिल्ली से सांसद व लोक गायक मनोज तिवारी ने भी इस मुहिम को अपना समर्थन व सहयोग देते हुए 10 लाख रुपये देने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। इसके साथ ही महाभारत के 'मै समय हूं'' को आवाज देने वाले मशहूर उद्घोषक हरीश भिमानी ने भी पांच लाख रुपये दी है। अक्षय कुमार ने कला जगत की अन्य तमाम हस्तियों से इसके लिए आगे आने की अपील की है।

मालूम हो कि संस्कार भारती महामारी के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन जुटा रहा है। इसके लिए हाल ही में भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं गायक हंसराज हंस की अध्यक्षता में एक समिति 'पीर पराई जाणे रे' का गठन किया गया था। कलासाधकों की सहायता के लिए निर्मित समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध सूफी गायक व सांसद हंसराज हंस तथा सचिव भूपेंद्र कौशिक हैं। 

संस्कार भारती ने हाल ही में कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन जुटाने की अपनी पहल के तहत एक डिजिटल संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में पंडित बिरजू महाराज, अमजद अली खान, सोनल मानसिंह, सोनू निगम,  मालिनी अवस्थी, मनोज मुंतशीर, अक्षय कुमार सहित कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुई थीं। 

Web Title: Akshay Kumar gave 50 lakh rupees to the organization associated with RSS to help artists who face financial crisis

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे