Atrangi Re: आनंद एल रॉय के साथ काम करेंगे अक्षय कुमार, सारा अली खान-धनुष भी होंगे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2020 10:26 IST2020-01-30T10:26:05+5:302020-01-30T10:26:05+5:30
पूरी दुनिया में फेमस बेयर ग्रिल्स के टीवी शो 'मैन वर्सेज़ वाइल्ड' में अब रजनीकांत के बाद अब अक्षय कुमार नजर आएंगे।

फोटो साभार (तरन आदर्श के ट्विटर हैंडल से)
आनंद एल रॉय की नई फिल्म 'अतरंगी रे' में रितिक रोशन की जगह अक्षय कुमार होंगे। बॉलीवुड ट्रेड एनॉलिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष साथ आने वाले हैं।
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अक्षय ने बताया, 'आनंद के साथ काम करने को लेकर मैं काफी रोमांचित हूं. जिस तरह से वो अपनी कहानियां दिखाते हैं उसका मैं हमेशा प्रशंसक रहा हूं. जब वह मुझे फिल्म की कहानी सुना रहे थे तो मैंने 10 मिनट में हां कर दी थी। ये एक चुनौती पूर्ण रोल है. मेरे लिए काफी स्पेशल रोल है और इसके लिए मेरा दिल मना नहीं कर पाया।'
IT'S OFFICIAL... #AkshayKumar, #Dhanush and #SaraAliKhan... Presenting the principal cast of Aanand L Rai's new film #AtrangiRe... Produced by Bhushan Kumar and Aanand L Rai... Music by AR Rahman... Written by Himanshu Sharma... Filming starts on 1 March 2020... Four first looks: pic.twitter.com/bT7GK3ACwP
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2020
पूरी दुनिया में फेमस बेयर ग्रिल्स के टीवी शो 'मैन वर्सेज़ वाइल्ड' में अब रजनीकांत के बाद अब अक्षय कुमार नजर आएंगे। ऐसा लग रहा है कि ग्रिल्स ने अपना पूरा फोकस इंडिया पर कर लिया है। लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जिम कार्बेट में शो को शूट किया था। अब खबर है कि सुपरस्टार रजनीकांत के बाद ग्रिल्स अक्षय कुमार के साथ कर्नाटक में शूटिंग कर रहे हैं।
Karnataka: Actor Akshay Kumar arrived at Mysore, earlier today, to shoot for an episode of 'Man vs Wild' with British adventurer Bear Grylls. https://t.co/P3tNrJAfqx">pic.twitter.com/P3tNrJAfqx
— ANI (@ANI) https://twitter.com/ANI/status/1222511337588215809?ref_src=twsrc%5Etfw">January 29, 2020