माफी मांगने के बाद भी घिरे अक्षय कुमार, 'कभी तंबाकू को प्रमोट नहीं किया' के दावे पर सामने आई उनकी सिगरेट ऐड की तस्वीर

By अनिल शर्मा | Published: April 22, 2022 08:31 AM2022-04-22T08:31:31+5:302022-04-22T08:56:12+5:30

अक्षय कुमार ने माफीनामे में इस बात का दावा किया था कि उन्होंने जीवन में कभी भी तंबाकू को ना तो प्रमोट किया है और न ही कभी करेंगे। अभिनेता के दावे बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके कई पुराने विज्ञापनों के ढूंढ लाए जिसमें एक तस्वीर में वे सिगरेट का प्रचार करते दिखाई दिए। 

Akshay kumar cigarette ad surfaced after said never promoted tobacco | माफी मांगने के बाद भी घिरे अक्षय कुमार, 'कभी तंबाकू को प्रमोट नहीं किया' के दावे पर सामने आई उनकी सिगरेट ऐड की तस्वीर

माफी मांगने के बाद भी घिरे अक्षय कुमार, 'कभी तंबाकू को प्रमोट नहीं किया' के दावे पर सामने आई उनकी सिगरेट ऐड की तस्वीर

Highlightsअक्षय कुमार को उनके पुराने तंबाकू के विज्ञापनों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा हैट्विटर यूजर्स अक्षय कुमार के रेड एंड व्हाइड सिगरेट को प्रमोट करते पुरानी तस्वीरें साझा कर रहे हैंअक्षय कुमार ने दावा किया था कि उन्होंने कभी भी तंबाकू का प्रचार नहीं किया है

मुंबईः अभिनेता अक्षय कुमार पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन को लेकर 21 अप्रैल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए ऐसा दोबारा नहीं करने का वादा किया। उन्होंने अपने ट्विटर पर इस बाबत एक माफीनाम भी संलग्न किया। अक्षय ने इस बात का ऐलान किया कि वह इस विमल इलायची के विज्ञापन से पीछे हट रहे हैं यानी वे इसे नहीं करेंगे लेकिन कतिपय एंग्रीमेंट की वजह से ये विज्ञापन कुछ समय तक आप लोगों को नजर आएंगे।

अक्षय कुमार ने माफीनामे में इस बात का दावा किया था कि उन्होंने जीवन में कभी भी तंबाकू को ना तो प्रमोट किया है और न ही कभी करेंगे। अभिनेता के दावे बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके कई पुराने विज्ञापनों के ढूंढ लाए जिसमें एक तस्वीर में वे सिगरेट का प्रचार करते दिखाई दिए। 

पत्रकार उज्ज्वल नानावती ने अक्षय के सिगरेट को प्रमोट करते तस्वीर को साझा करते हुए उन्हें झूठा बताया। ट्वीट में लिखा कि 'सिगरेट गुलकंद से बनती है क्या? और फिर बैगपाइपर है। और मीठा कोला। देश पर दया करो आप जैसा व्यक्ति सफलता का आदर्श है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैंने कभी गुटखा का विज्ञापन नहीं किया" आपने यह कहा। तकनीकी रूप से आप सही हैं लेकिन बाबा जर्दा (तंबाकू) के लिए प्रसिद्ध हैं और आर एंड डब्ल्यू एक सिगरेट है। अपनी मेहनत की कमाई का दान न करें, आपको दूसरों की तुलना में इसकी अधिक आवश्यकता है इसलिए आपने इन उत्पादों को बढ़ावा देना चुना। अपने पापों में निर्दोषों को मत फंसाओ।

इसके साथ ही एक ने लिखा, चूंकि यह एक ईमानदार स्पष्टीकरण है, काश अक्की सर के बयान में ईमानदारी होती!

गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने विमल ब्रांड को प्रमोट करने को लेकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा-'मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपके रिएक्शन से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं, जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. साथ ही मैंने फैसला किया है कि मैं इस एड से ली फीस का इस्तेमाल नेक काम में करुंगा।

Web Title: Akshay kumar cigarette ad surfaced after said never promoted tobacco

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे