700 करोड़ के क्लब में पहुंची अक्षय और रजनीकांत की फिल्म '2.0', तोड़ा इन कामयाब फिल्मों का रिकॉर्ड

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 15, 2018 12:23 IST2018-12-15T11:41:47+5:302018-12-15T12:23:24+5:30

2.0 box office collections in 2 weeks: फिल्म का हिंदी वर्जन भी धमाकेदार कमाई कर रहा है. '2.0' ने बॉलीवुड की 'संजू', 'पद्मावत', 'टाइगर जिंदा है', 'दंगल' जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

Akshay and Rajinikanth's film '2.0' entered 700 crore club entry, box office collection | 700 करोड़ के क्लब में पहुंची अक्षय और रजनीकांत की फिल्म '2.0', तोड़ा इन कामयाब फिल्मों का रिकॉर्ड

700 करोड़ के क्लब में पहुंची अक्षय और रजनीकांत की फिल्म '2.0', तोड़ा इन कामयाब फिल्मों का रिकॉर्ड

Highlightsअमेरिका के करीब 100 थिएटरों में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है '2.0' ने बॉलीवुड की 'संजू', 'पद्मावत', 'टाइगर जिंदा है', 'दंगल' जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

थलाइवा रजनीकांत और खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोबाइल रेडिएशन के खतरों से आगाह करती फिल्म '2.0' नित नए रिकॉर्ड बना रही है. शंकर के निर्देशन में लगभग 600 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म हिट हो गई है. इस फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है. भारतीय सिने इतिहास की अबतक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही '2.0' विगत 29 नवंबर को में रिलीज हुई थी और इसने दो सप्ताह के भीतर 700 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है.

इस क्लब में यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पहली फिल्म है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन के मुताबिक '2.0' ने अब तक दुनियाभर में 710.98 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. फिल्म ने दो हफ्तों के भीतर सिर्फ तमिलनाडु में 166.98 करोड़ रु. का कलेक्शन किया है. मनोबाला के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 526.86 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते के पहले दिन फिल्म ने 27.31 करोड़, दूसरे दिन 32.57 करोड़, तीसरे दिन 36.45 करोड़, चौथे दिन 39.20 करोड़, पांचवें दिन 17.13 करोड़, छठे दिन 14.66 करोड़ और सातवें दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 16.80 करोड़ की कमाई की.

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी रहेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के करीब 100 थिएटरों में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है और तीसरे हफ्ते तक किसी भारतीय फिल्म का वहां के थिएटरों में टिकना एक रिकॉर्ड माना जा रहा है. फिल्म का हिंदी वर्जन भी धमाकेदार कमाई कर रहा है. '2.0' ने बॉलीवुड की 'संजू', 'पद्मावत', 'टाइगर जिंदा है', 'दंगल' जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

English summary :
Latest Movie 2.0, starring Rajinikanth and Akshay Kumar, is creating history and breaking all records at the box office. Budget of 2.0 movie was around 600 crore and was Directed by Shankar. 2.0 has earned more than its budget at the box office. 2.0 was released on November 29 and it has entered the club of 700 crore within two weeks. Know the 2.0 latest box office collection report in 2 days.


Web Title: Akshay and Rajinikanth's film '2.0' entered 700 crore club entry, box office collection

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे