अजय देवगन फिल्मों को लेकर फैंस के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। अजय जल्द एक नई फिल्म के जरिए फैंस से रुबरु होने वाले हैं। अजय 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' लेकर आ रहे हैं। अजय की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जमकर उत्साह है। फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं।
इस फिल्म में खास बात ये है कि काजोल और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के अभी तक दो पोस्टर भी सामने आ चुके हैं। दर्शकों को उम्मीद है फिल्म में बहुत कुछ नया और खास मिलने वाला है। 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में मराठा सम्राज्य को वो समय दिखाया जाएगा, जिसमें वह चरम पर था।
अजय ट्रेलर को फैंस के सामने पेश करने के लिए खासा मेहनत कर रहे हैं। ओम राउत की इस फिल्म में फैंस को बहुत ही खास सीन देखने को मिलने वाले हैं। साथ ही मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म 2020 की बेस्ट एक्शन फिल्म बने। ऐसे में अब फैंस के बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर उत्साह और इंतजार बढ़ गया है।