'टोटल धमाल' के 'मुगड़ा' गाने के लिए अजय देवगन ने लता मंगेशकर से मांगी माफी, कहा- थप्पड़ भी मार सकती हैं वो
By मेघना वर्मा | Updated: February 22, 2019 14:04 IST2019-02-22T14:04:46+5:302019-02-22T14:04:46+5:30
अजय देवगन से जब लता मंगेशकर के इस रिएक्शन की बात कि गई तो अजय ने कहा कि लता मंगेशकर अपने ओपिनियन के लिए आवाज रख सकती हैं।

'टोटल धमाल' के 'मुगड़ा' गाने के लिए अजय देवगन ने लता मंगेशकर से मांगी माफी, कहा- थप्पड़ भी मार सकती हैं वो
अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल बड़े पर्दे पर आज रिलीज हो गई है। फिल्म के कई गानों को पहले ही रिलीज कर दिया गया था। जिसमें 1978 में आए गाने मुगड़ा का भी रिकम्पोज वर्जन भी रिलीज किया गया था। इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा दिखाई गई हैं। गाने को देखकर इसकी ओरिजनल सिंगर लेजेंडरी लता मंगेशकर बॉलीवुड में लैक ऑफ ओरिजनैलिटि बताया है।
इस बात को जब अजय देवगन से शेयर किया गया तो सिंघम एक्टर ने कहा कि वो सीनियर हैं उन्हें कोई चीज नहीं पसंद आती तो वो उसके लिए आवाज उठा सकतीं हैं चाहें तो थप्पड़ भी जड़ सकती हैं। मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन से जब लता मंगेशकर के इस रिएक्शन की बात कि गई तो अजय ने कहा कि वो अपने ओपिनियन के लिए आवाज रख सकती हैं। इंडस्ट्री की सबसे सीनियर आर्टिस्ट हैं चाहें तो थप्पड़ भी जड़ सकती हैं।
अजय देवगन ने आगे कहा, ''लता जी बहुत सीनियर हैं। बहुत से लोग पुराने गानों को उठाकर उसे नए जैसा क्रिएट कर देते हैं मगर वो ऐसा कुछ नहीं सोचते। अगर लता जी को ये पसंद नहीं आया तो वो थप्पड़ भी मार सकती हैं। सिर्फ मेकर्स को ही नहीं बल्कि हमें भी। अगर उन्हें गाना नहीं पसंद आया तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं।''
टोटल धमाल फिल्म में अजय देवगन के साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी नजर आएंगे। फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है।