कृति सेनन ने ट्रोलर्स को जमकर लगाई फटकार, कहा- जहरीली और फेक जगह है सोशल मीडिया

By अमित कुमार | Updated: June 17, 2020 17:25 IST2020-06-17T17:25:42+5:302020-06-17T17:25:42+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर के बाद कृति सेनन की चुप्पी पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। जिसका एक्ट्रेस ने अब मुंहतोड़ जवाब दिया है।

after Sushant Singh Rajput death Kriti Sanon said Social media is the most toxic place | कृति सेनन ने ट्रोलर्स को जमकर लगाई फटकार, कहा- जहरीली और फेक जगह है सोशल मीडिया

सुशांत सिंह राजपूत रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsसुशांत की मौत के बाद से ही कृति सेनन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही है। अब कृति ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। कृति ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर किया है।कृति ने लिखा कि ग्लैमरस दुनिया में रहते हुए भी हम लोग नॉर्मल इंसान हैं और हमारे अंदर भी आप लोगों की तरह फीलिंग्स होती हैं।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘‘राब्ता’’ की सह-कलाकार और दोस्त कृति सेनन ने कहा कि उनके असामयिक निधन ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया है। "काई पो चे", "एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी", "छिछोरे" जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले राजपूत रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत के बाद से ही कृति सेनन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही है। 

अब कृति ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। कृति ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'यह बहुत ही अजीब बात है कि हमेशा ट्रोलिंग और गॉसिप करने वाली दुनिया अचानक आपके जाने के बाद आपके लिए अच्छा और पॉजिटिव कह रहा है। अगर आप किसी के जाने के बाद उसके लिए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं करते या पब्लिकली कमेंट नहीं करते तो इसका मतलब आपको उसके जाने का दुख नहीं है। 

सोशल मीडिया बन गई है रियल दुनिया

ऐसा लगने लगा है कि सोशल मीडिया ही अब रियल वर्ल्ड है और रियल वर्ल्ड, फेक हो गया है। कुछ मीडिया के लोग ये नहीं समझते कि इस वक्त उन पर क्या बीत रही होगी जिन्होंने किसी अपने को खोया है। वो आपसे लाइव आने के लिए कहेंगे या आपका रिएक्शन लेंगे। कोई अंतिम संस्कार में जा रहा होगा तो गाड़ी के शीशे को नीचे करके फोटो लेने के लिए बोलेंगे ताकि आपकी फोटो क्लियर आ सके। अंतिम संस्कार प्राइवेट और पर्सनल होता है। 

कृति ने मीडिया पर भी खड़े किए सवाल

अपनी पोस्ट में मीडिया पर सवाल खड़े करते हुए कृति आगे लिखती हैं कि मैं मीडिया से गुजारिश करती हूं कि ऐसी जगह ना आएं और अगर आते हैं तो मर्यादा में रहें। ग्लैमरस दुनिया में रहते हुए भी हम लोग नॉर्मल इंसान हैं और हमारे अंदर भी आप लोगों की तरह फीलिंग्स होती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बचपन से बताया जाता है कि रोना कायरता की निशानी है जबकि ऐसा कुछ नहीं है। 

 

Web Title: after Sushant Singh Rajput death Kriti Sanon said Social media is the most toxic place

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे