गे के बाद अब स्त्री रोग विशेषज्ञ के रोल में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, ये होंगी लीड एक्ट्रेस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 29, 2020 09:12 IST2020-02-29T09:12:14+5:302020-02-29T09:12:14+5:30

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने नई फिल्म साइन कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ 'जवानी जानेमन' से डेब्यू करने वाली अलाया एफ लीड रोल में होंगी।

after gay ayushmann khurrana will now be seen in the role of gynaecologist alaya f lead actress | गे के बाद अब स्त्री रोग विशेषज्ञ के रोल में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, ये होंगी लीड एक्ट्रेस

गे के बाद अब स्त्री रोग विशेषज्ञ के रोल में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, ये होंगी लीड एक्ट्रेस

Highlightsआयुष्मान खुराना पिछले सप्ताह रिलीज 'शुभमंगल ज्यादा सावधान' में एक गे लड़के के किरदार में नजर आए.अलाया ने हाल ही में फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया है

आयुष्मान खुराना पिछले सप्ताह रिलीज 'शुभमंगल ज्यादा सावधान' में एक गे लड़के के किरदार में नजर आए. इससे पहले स्पर्म डोनर, अंधे म्यूजिशियन, लेडी कॉलर और गंजे इंसान समेत कई लीक से हटकर किरदारों में दर्शकों का दिल जीत चुके आयुष्मान अब एक और नया किरदार निभाने के लिए तैयार हैं.

खबर है कि आयुष्मान ने नया प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसमें वह एक स्त्री रोग विशेषज्ञ यानी कि गायनेकोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी सोशल कॉमेडी होगी, जिसका नाम 'स्त्री रोग विभाग' होगा. आयुष्मान का अगला प्रोजेक्ट जंगली पिक्चर के साथ होगा.

इस फिल्म में आयुष्माने साथ अलाया फर्नीचरवाला नजर आएंगी. अलाया ने हाल ही में फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप डायरेक्ट करेंगी.

Web Title: after gay ayushmann khurrana will now be seen in the role of gynaecologist alaya f lead actress

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे