दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का आया रिएक्शन, बोलीं- भाड़े के दंगाई...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 25, 2020 11:14 IST2020-02-25T11:14:07+5:302020-02-25T11:14:07+5:30

बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) के बाद अब एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने भी ट्वीट किया है। बॉलीवुड के यह सितारे दिल्ली की हिंसा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

actress sayani gupta twitter reaction on delhi violence | दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का आया रिएक्शन, बोलीं- भाड़े के दंगाई...

दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का आया रिएक्शन, बोलीं- भाड़े के दंगाई...

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार इसके विरोध में लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार इसके विरोध में लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दिल्ली के मौजपुर के बाद भजनपुरा में भी सोमवार को हिंसा देखने को मिली। इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी की जान भी चली गई। दिल्ली में हो रही इस हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार लोग अपनी बात रख रहे हैं। अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने अपनी बात रखी है।

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इस पर लागातर ट्वीट करके अपना पक्ष रख रहे हैं।  बॉलीवुड के सितारे लगातार इन हालात को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) के बाद अब एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने भी ट्वीट किया है। बॉलीवुड के यह सितारे दिल्ली की हिंसा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने दिल्ली हिंसा को लेकर ट्वीट किया है। सयानी ने ट्वीट करके लिखा है कि भाड़ के दंगाई...गुजरात मॉडल ...हाउडी मोदी। इस तरह से सयानी ने दिल्ली हिंसा पर अपनी राय रखी हैं। वहीं सयानी के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर राय आ रही हैं। लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के मौजपुर के बाद भजनपुरा में भी जमकर झड़प देखने को मिली है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।  हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतनलाल की मौत हो गई। वहीं, शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ऐसे में अब हालात बेकाबू होने पर घटनास्थल पर अर्द्धसैनिक बल को बुलाया गया है। दिल्ली में हो रही इस हिंसा (Delhi Violence) को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्वीट आ रहे हैं और बॉलीवुड की हस्तियां भी इसे लेकर अपना रिएक्शन दे रही हैं।

Web Title: actress sayani gupta twitter reaction on delhi violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे