लॉकडाउन का उल्लंघन कर मुंबई के मरीन ड्राइव पर घूम रही थीं पूनम पांडेय, पुलिस ने की कार्रवाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 10, 2020 23:57 IST2020-05-10T23:49:49+5:302020-05-10T23:57:16+5:30
अभिनेत्री पूनम पांडेय कथित तौर पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर मुश्किल में पड़ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम पांडेय के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है और उनकी लक्जरी कार जब्त कर ली है।

अभिनेत्री पूनम पांडेय। (फाइल फोटो)
अभिनेत्री पूनम पांडेय कथित तौर पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर मुश्किल में पड़ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम पांडेय के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है और उनकी लक्जरी कार जब्त कर ली है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस ने पूनम पांडेय को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, पूनम पांडेय लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपने बॉयफ्रेंड सैम के साथ मुंबई के मरीन ड्राइव पर घूम रही थीं। ऐसा करने पर पुलिस ने पूनम और उनके बॉयफ्रेंड के खिलाफ कार्रवाई की और उनकी बीएमडब्ल्यू कार (MH 04 FA 2456) जब्त कर ली।
बता दें कि पूनम पांडेय अक्सर अपने बोल्ड फोटो और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींचती देखी जाती हैं।