200 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री लीना गिरफ्तार, जैकलीन भी हुईं हैं इसकी शिकार

By अनिल शर्मा | Published: September 6, 2021 08:22 AM2021-09-06T08:22:06+5:302021-09-06T08:34:32+5:30

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक रैनबैक्सी के एक अन्य पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह को भी चंद्रशेखर ने धोखा दिया था। सुकेश जपना सिंह से केंद्रीय कानून मंत्रालय के एक अधिकारी के रूप में मिला था।

Actress Leena arrested in 200 crore fraud case Jacqueline has also become a victim of this | 200 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री लीना गिरफ्तार, जैकलीन भी हुईं हैं इसकी शिकार

200 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री लीना गिरफ्तार, जैकलीन भी हुईं हैं इसकी शिकार

Highlightsसुकेश चंद्रशेखर की पार्टनर व अभिनेत्री लीना मारिया पॉल को गिरफ्तार किया गया हैइस धोखाधड़ी में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को भी अपना निशाना बनाया गया

दिल्लीः दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को 200 करोड़ के धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में मिलियनेयर कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की पार्टनर व अभिनेत्री लीना मारिया पॉल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स शिविंदर और मलविंदर सिंह की पत्नियों को भी ठगने के साथ-साथ कथित तौर पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को भी अपना निशाना बनाया।

 पुलिस ने लीना से घंटों पूछताछ की। लीना तेलुगु और तमिल फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने वाली अपकमिंग एक्टर रह चुकी हैं। एआईडीएमके का चुनाव चिह्न दिलवाने के आरोप में सुकेश चंद्रशेखर अब तक तिहाड़ जेल में बंद था। उस पर आरोप है कि जेल के अंदर रहकर ही रेलिगेयर कंपनी के प्रमोटर मलविंदर और शिविंदर सिंह की पत्नियों से एक ऐसी डील की, जिसमें दावा किया कि उनके मलविंदर और शिविंदर सिंह को तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर निकलवा देगा। उसके लिए करोड़ो रुपये की ठगी की।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक रैनबैक्सी के एक अन्य पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह को भी चंद्रशेखर ने धोखा दिया था। सुकेश जपना सिंह से केंद्रीय कानून मंत्रालय के एक अधिकारी के रूप में मिला था। मामले में अब तक कम से कम दो प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। मनी कंट्रोल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, दिल्ली की एक अदालत ने 4 सितंबर को चंद्रशेखर को 16 दिन की पुलिस हिरासत में भाजा था। इसके एक दिन बाद ही यह घटनाक्रम सामने आया है। चंद्रशेखर, जो एक कथित ठग है, चुनाव आयोग रिश्वत मामले सहित 21 मामलों में आरोपी है।

सुकेश कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगने का काम कर रहा है। बेंगलुरु से अपने काले धंधों की शुरुआत करने वाला सुकेश चेन्नई पहुंचा तो वहां से कई शहरों के अमीर लोगों को ठगने का काम किया। उसे बालाजी के नाम से भी जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक खुद के राजनेता का रिश्तेदार बताकर उसने 100 से ज्यादा लोगों से 75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

Web Title: Actress Leena arrested in 200 crore fraud case Jacqueline has also become a victim of this

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे