यौन शोषण के 5 साल बाद अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे अपमानित करने की कोशिश की गई, मामले में मुख्य आरोपी हैं अभिनेता दिलीप

By अनिल शर्मा | Updated: January 11, 2022 10:52 IST2022-01-11T10:43:54+5:302022-01-11T10:52:37+5:30

 मामला 2017 का है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार जब अभिनेत्री शूटिंग सेट से वापस लौट रही थीं, तब कार में उसे किडनैप कर उसके साथ रेप किया गया था।

actress bhavna menon break silence after 5 years rape an attempt was made to humiliate meactor Dilip is the main accused in the case | यौन शोषण के 5 साल बाद अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे अपमानित करने की कोशिश की गई, मामले में मुख्य आरोपी हैं अभिनेता दिलीप

यौन शोषण के 5 साल बाद अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे अपमानित करने की कोशिश की गई, मामले में मुख्य आरोपी हैं अभिनेता दिलीप

Highlightsसाल 2017 में भावना मेनन का अपहरण कर उनका यौन शोषण किया गया थाभावना ने 5 साल बाद इस मामले पर अपनी बात रखी और कहा कि मुझे अपमानित करने की कोशिश की गईइस मामले में मुख्य आरोपी अभिनेता दिलीप हैं जो जेल भी जा चुके हैं

कोच्चिः मलयालम अभिनेत्री भावना मेनन ने कथित तौर पर अपने अपहरण और यौन शोषण के पांच साल बाद इस मामले पर अपनी बार रखी है। भावना ने सोमवार इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा किया है जिसमें उन्होंने यौन शोषण मामले का जिक्र किया है। भावना ने लिखा, मुझे अपमानित करने, चुप कराने और अलग-थलग करने के कई प्रयास किए गए। उन्होंने आगे लिखा है कि पीड़ित बनने से लेकर सर्वाइवर बनने तक का...यह आसान सफर नहीं रहा है। मामले में मुख्य आरोपी मलयालम अभिनेता दिलीप हैं।

गौरतलब है कि यह मामला एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस केस की फिर से जांच शुरू की गई है जिसके लिए सरकार ने टीम गठित किया है। दिलीप पर एक नया केस भी दर्ज किया गया है। यह केस उनपर जांच अधिकारियों को मारने की साजिश के तहत किया गया है। इससे जुड़ा एक ऑडियो क्लिप सामने आया था जिसमें दिलीप के साले को जांच अधिकारियों को मारने की धमकी देते सुना जा सकता है।

 मामला 2017 का है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार जब अभिनेत्री शूटिंग सेट से वापस लौट रही थीं, तब कार में उसे किडनैप कर उसके साथ रेप किया गया था। कुछ लोग अभिनेत्री की कार का पीछा कर रहे थे और उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ड्राइवर ने कार रोक दी और देखने के लिए नीचे उतरा। इसी बीच अभिनेत्री की कार का पीछा कर रही कार में से कुछ लोग नीचे उतरकर उन्हें जबरदस्ती अपनी गाड़ी में ले गए और वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने पाया कि इसके पीछे एक आपराधिक साजिश थी और यह मलयालम सुपर स्टार दिलीप की योजना थी। और इसी आधार पर उन्हें साल 2017 में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मामले की सुनवाई अभी विशेष अदालत में चल रही है।

 

 

Web Title: actress bhavna menon break silence after 5 years rape an attempt was made to humiliate meactor Dilip is the main accused in the case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे