ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती अभिनेत्री ऐंड्रिला शर्मा को कई बार पड़ा दिल का दौरा, हालत काफी नाजुक

By अनिल शर्मा | Published: November 17, 2022 10:02 AM2022-11-17T10:02:28+5:302022-11-17T10:09:09+5:30

 ऐंड्रिला (Aindrila) को 1 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह एक इंट्राक्रैनियल रक्तस्राव से पीड़ित थीं और उन्हें लेफ्ट फ्रंटो टेंपोरो पैरिएटल डीकंप्रेसिव क्रैनियोटॉमी सर्जरी करानी पड़ी थी।

Actress Aindrila Sharma suffered multiple heart attacks hospitalized after brain stroke condition very critical | ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती अभिनेत्री ऐंड्रिला शर्मा को कई बार पड़ा दिल का दौरा, हालत काफी नाजुक

ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती अभिनेत्री ऐंड्रिला शर्मा को कई बार पड़ा दिल का दौरा, हालत काफी नाजुक

Highlights ऐंड्रिला शर्मा को 1 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक आया था तब से अस्पताल में भर्ती हैं।अस्पताल में ही उन्हें मंगलवार कई बार दिल का दौरा पड़ा।अभिनेत्री एक इंट्राक्रैनियल रक्तस्राव से पीड़ित थीं जिसका उन्होंने सर्जरी करवायी थी।

कोलकाताः बंगाली अभिनेता ऐंड्रिला शर्मा को मंगलवार को कई दिल का दौरा पड़ा। वह कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हैं।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अभिनेत्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया। फिलहाल वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत काफी नाजुक है।

 ऐंड्रिला (Aindrila) को 1 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह एक इंट्राक्रैनियल रक्तस्राव से पीड़ित थीं और उन्हें लेफ्ट फ्रंटो टेंपोरो पैरिएटल डीकंप्रेसिव क्रैनियोटॉमी सर्जरी करानी पड़ी थी।

आनंदबाजार.कॉम के अनुसार, अभिनेत्री की नई सीटी स्कैन रिपोर्ट में उसके मस्तिष्क में रक्त के थक्के दिखाई दिए, जो उसके सिर के विपरीत दिशा में है। इसका ऑपरेशन किया जाना है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि नए रक्त के थक्के पर ऑपरेशन करना संभव नहीं है। लेकिन उन्हें कम करने के लिए दवाएं दी गई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उसका संक्रमण गंभीर बना हुआ है और यह देखा जाना बाकी है कि वह उनके प्रति कैसी प्रतिक्रिया देती हैं।

इससे पहले, ऐंड्रिला के बॉयफ्रेंड और अभिनेता सब्यसाची चौधरी ने सोशल मीडिया पर सभी से प्रार्थन की अपील की है। उन्होंने सभी से 'चमत्कार के लिए प्रार्थना' करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा- "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसे यहां लिखूंगा। बहरहाल, आज का दिन है। ऐड्रिला के लिए प्रार्थना करें। चमत्कार के लिए प्रार्थना करें। अलौकिक के लिए प्रार्थना करें। वह मानव से परे सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ रही है।''

गौरतलब बात है कि Aindrila एक कैंसर सर्वाइवर भी हैं। उन्हें इस महीने की शुरुआत में ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित होने से पहले दो बार कैंसर-मुक्त घोषित किया गया था। उन्होंने झूमर के साथ अपना टीवी डेब्यू किया और जीबन ज्योति और जियोन काठी जैसे लोकप्रिय शो में दिखाई दीं। वह कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा थीं।

Web Title: Actress Aindrila Sharma suffered multiple heart attacks hospitalized after brain stroke condition very critical

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे