सोनू सूद अब करने वाले हैं नया काम, जल्द प्रवासियों को घर भेजने के अनुभव पर लिखेंगे किताब

By भाषा | Published: July 15, 2020 04:15 PM2020-07-15T16:15:54+5:302020-07-15T16:15:54+5:30

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अब लॉकडाउन के बीच प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने के अपने अनुभव पर किताब लिखेंगे।

Actor Sonu Sood will write a book on the experience of sending workers home | सोनू सूद अब करने वाले हैं नया काम, जल्द प्रवासियों को घर भेजने के अनुभव पर लिखेंगे किताब

अब किताब लिखेंगे सोनू सूद (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsसोनू सूद ने मुंबई में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया था।सोनू की इस किताब में लोगों की मदद करने की उनकी यात्रा के भावनात्मक पहलुओं के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण क्षणों का भी जिक्र होगा।

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद अपने इस अनुभव पर किताब लिखेंगे। उनकी यह पहली किताब होगी। अभी हालांकि इस किताब का नाम तय नहीं हुआ है। इस किताब में लोगों की मदद करने की उनकी यात्रा के भावनात्मक पहलुओं के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण क्षणों का भी जिक्र होगा। 

इस साल के अंत में प्रकाशित होगी किताब

प्रकाशन हाउस पेंग्विन रेंडम हाउस इंडिया ने बुधवार को बताया कि यह किताब इस साल के अंत में प्रकाशित होगी। सूद ने एक बयान में कहा, 'मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे श्रमिकों की मदद का जरिया बनाया। भले ही मेरा दिल मुंबई में धड़कता हो लेकिन इस घटना के बाद मैं महसूस करता हूं कि मेरे अंदर का एक हिस्सा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, उत्तराखंड और अन्य कई राज्यों में जीता है जहां मेरे नए दोस्त बने हैं और मेरा गहरा संबंध बना है।' 

लॉकडाउन के बीच प्रवासियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया था

उन्होंने कहा, 'मैंने निर्णय लिया है कि हमेशा के लिए मेरी आत्मा में बस चुकी कहानियों और अनुभवों को मैं किताब में दर्ज करूंगा…मैं उत्साहित हूं और किताब के जरिए आपसे जुड़ने की प्रतीक्षा में बेताब हूं। मैं आपका समर्थन चाहता हूं…सभी को प्यार।' अभिनेता ने मुंबई में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया था। 

टोल फ्री नंबर भी जारी किया था

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सोनू सूद (Sonu Sood) और उनकी टीम ने इस संबंध में टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया था। उन्होंने मार्च में लागू लॉकडाउन की वजह से शहर में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए खाना, बस, ट्रेन के साथ ही विमान तक की व्यवस्था की थी। 

Web Title: Actor Sonu Sood will write a book on the experience of sending workers home

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे