राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी को एक और झटका, अभिनेता सचिन जोशी ने उद्योगपति के खिलाफ जीता केस; 3 लाख का लगा जुर्माना

By अनिल शर्मा | Published: July 23, 2021 10:49 AM2021-07-23T10:49:53+5:302021-07-23T11:06:25+5:30

अभिनेता व निर्माता सचिन जोशी ने राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और सतयुग गोल्ड के खिलाफ एक गोल्ड स्कीम में धोखाधड़ी का केस जीत लिया है। गौरतलब है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी सतयुग गोल्ड के पूर्व-निदेशक हैं।

Actor producer Sachin Joshi has won a case of cheating in a gold scheme against Raj Kundra and Satyug Gold | राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी को एक और झटका, अभिनेता सचिन जोशी ने उद्योगपति के खिलाफ जीता केस; 3 लाख का लगा जुर्माना

राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी को एक और झटका, अभिनेता सचिन जोशी ने उद्योगपति के खिलाफ जीता केस; 3 लाख का लगा जुर्माना

Highlightsसचिन जोशी ने राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और सतयुग गोल्ड के खिलाफ एक गोल्ड स्कीम में धोखाधड़ी का केस जीत लिया हैराज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी सतयुग गोल्ड के पूर्व-निदेशक हैंकोर्ट ने सतयुग गोल्ड को सचिन जोशी को 1 किलो सोना सौंपने सहित 3 लाख का जुर्माना लगाया है

अभिनेता व निर्माता सचिन जोशी ने राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और सतयुग गोल्ड के खिलाफ एक गोल्ड स्कीम में धोखाधड़ी का केस जीत लिया है। गौरतलब है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी सतयुग गोल्ड के पूर्व-निदेशक हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सतयुग गोल्ड को सचिन जोशी को 1 किलो सोना सौंपने और कानूनी कार्यवाही की लागत के रूप में 3 लाख रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि यह मामला कई सालों से कोर्ट में था। साल 2014 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम की गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी शुरू की थी। सचिन जोशी के आरोपों के मुताबिक मार्च 2014 में इस कंपनी की गोल्ड कार्ड स्कीम में निवेश किया था और कंपनी से  18.58 लाख रुपए में एक किलो सोना खरीदा था। इस स्कीम के तहत एक गोल्ड कार्ड जारी किया गया था जिससे रियायती दर पर सोना खरीदा जा सकता था। यह कार्ड सचिन ने भी लिया था। उनसे वादा किया गया कि निश्चित समयावधि खत्म होने के बाद वह इसके बदले में सोना ले सकते हैं।

ऐसे की थी धोखाधड़ी

बता दें निवेश के वक्त शिल्पा शेट्टी और उनके पति इसी कंपनी के निदेशक थे। मार्च 2019 में पांच साल पूरे होने के बाद जब जोशी ने उस कार्ड को भुनाने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि बांद्रा-कुर्ला स्थित कंपनी का ऑफिस बंद हो चुका है। इसके बाद भी वे लगातार कंपनी में संपर्क करते रहे लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस और कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी। बॉम्बे कोर्ट ने सचिन जोशी के हक में फैसला सुनाया है।

Web Title: Actor producer Sachin Joshi has won a case of cheating in a gold scheme against Raj Kundra and Satyug Gold

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे