कोरोना वायरस से भी बदतर तूफान का सामना कर चुकी हैं मनीषा कोइराला, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द

By अमित कुमार | Published: July 21, 2020 06:26 AM2020-07-21T06:26:20+5:302020-07-21T06:26:20+5:30

मनीषा कोइराला ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। मनीषा कोइराला की जोड़ी आमिर खान संग काफी पसंद की गई थी।

Actor Manisha Koirala recently said about coronavirus in her latest interview | कोरोना वायरस से भी बदतर तूफान का सामना कर चुकी हैं मनीषा कोइराला, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द

कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुकी हैं मनीषा कोइराला। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsमनीषा का कहना है कि उन्हें जीवनसाथी की कमी महसूस नहीं होती। बीमारी से उबरने के बाद वह अपने दम पर बहुत खुश हैं और अब वास्तव में खुद को जानने की कोशिश कर रही हैं।फिल्म 'सौदागर' से मनीषा बॉलीवुड की इलू इलू गर्ल से नाम से भी फेमस हुईं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने करीब दो साल तक कैंसर से जंग लड़ी थी। उनका कहना है कि कोरोनो वायरस उन्हें डराता नहीं है। क्योंकि वह इससे भी बदतर तूफान का सामना कर चुकी हैं। मनीषा ने कहा, ''मैंने अपने जीवन में एक बदतर तूफान का सामना किया है। इसके मुकाबले कोरोना आसान लगता है। मैं शांत हूं। मैं योग, ध्यान आदि कर रही हूं। 

उन्होंने आगे कहा कि मैं पेड़-पौधों के साथ समय बीता रही हूं। मैं प्रकृति से जुड़ रही हूं। कई साल बाद हम मुंबई में पक्षियों को चहकते हुए सुन सकते हैं। मैं अपने माता-पिता के साथ हूं। मैंने पहले कभी इतना सुकून और शांति महसूस नहीं की।'' मनीषा का कहना है कि उन्हें जीवनसाथी की कमी महसूस नहीं होती। बीमारी से उबरने के बाद वह अपने दम पर बहुत खुश हैं और अब वास्तव में खुद को जानने की कोशिश कर रही हैं।

नेपाली फिल्म 'फेरी भेटुलासे' से की थी मनीषा ने करियर की शुरुआत

मनीषा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म 'फेरी भेटुलासे' से की थी। यह फिल्म साल 1989 में आईं थी। इसके बाद मनीषा ने अपना करियर बॉलीवुड में अजमाया और उनके हाथ लगी फेमस डायरेक्टर सुभास घई की फिल्म 'सौदागर' पहली ही में मनीषा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म 'सौदागर' से मनीषा बॉलीवुड की इलू इलू गर्ल से नाम से भी फेमस हुईं।

कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुकी हैं मनीषा कोइराला

मनीषा ने अपने करियर में 'यालगार', '1942: ए लव स्टोरी', 'बॉम्बे', 'अकेले हम अकेले तुम', 'अग्नि साक्षी', 'गुप्त', 'दिल से', 'कारतूस', 'बागी', 'लज्जा' और 'कंपनी' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दीं। साल 2010 में मनीषा ने नेपाल के एक बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी कर ली, लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया। साल 2012 में मनीषा को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझना पड़ा। लेकिन मनीषा इसी साल ओवेरी कैंसर का इलाज कराया और से मात दी। (इनपुट लोकमत समाचार ब्यूरो के साथ)

Web Title: Actor Manisha Koirala recently said about coronavirus in her latest interview

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे