‘केदारनाथ’ पर उठते सवालों पर अभिषेक कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा-लोगों के जख्मों पर मरहम लगाती है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 13, 2018 16:42 IST2018-12-13T16:42:12+5:302018-12-13T16:42:12+5:30

फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर ने कहा कि ‘‘केदारनाथ’’ की कहानी देश के प्रासंगिक मुद्दों को छूती है....

abhishek kapoor says he handled kedarnath with sensitivity didn t want to commit blasphemy | ‘केदारनाथ’ पर उठते सवालों पर अभिषेक कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा-लोगों के जख्मों पर मरहम लगाती है

फाइल फोटो

फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर ने कहा कि ‘‘केदारनाथ’’ की कहानी देश के प्रासंगिक मुद्दों को छूती है लेकिन उसका इरादा विवाद भड़काने या ईशनिंदा करने का नहीं है बल्कि मौजूदा विभाजनकारी दौर में लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने का है।

सबसे खराब मानव त्रासदियों में से एक की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म मुस्लिम कुली (पिट्ठू) और हिंदू लड़की की कहानी है।कपूर ने कहा कि टीम जानती है कि फिल्म में जिन मुद्दों के बारे में बात की गई है वे नाजुक हैं और उन्होंने बेहद संवेदनशीलता के साथ उन्हें संभाला है।

कपूर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आप देखोगे की आज कल जो हालात हैं, यह पूरा चुनाव हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर लड़ा गया। इसके बाद सबरीमला का मुद्दा चला। आप इस फिल्म में देखोगे कि इसमें इन सभी मुद्दों को छूआ गया है। यह बहुत संवेदनशील विषय है।’’

उनकी फिल्म में एक बार फिर धर्म की राजनीति को केंद्र में रखा गया है। कपूर की फिल्म ‘‘काई पो चे!‘‘ में भी इस मुद्दे को छूआ गया था। यह फिल्म उन तीन युवाओं की कहानी थी जिनकी दोस्ती की परख गोधरा ट्रेन हिंसा और उसके बाद हुए साम्प्रदायिक दंगों के दौरान होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय फिल्म बनाने की कोशिश करता हूं। हम समाज को केवल आइना दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो बहुत स्पष्ट है या बात करते रहता है। इसलिए मुझे जो भी कहना होता है और मैं अपने देश के बारे में जो भी महसूस करता हूं उसे अपनी फिल्मों के जरिए दिखाता हूं।’’सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान अभिनीत ‘‘केदारनाथ’’ गत शुक्रवार को रिलीज हुई।

Web Title: abhishek kapoor says he handled kedarnath with sensitivity didn t want to commit blasphemy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे