कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी अभय देओल की 'जंगली क्राई', जानिए क्या है फिल्म की कहानी

By मेघना वर्मा | Published: May 20, 2019 12:23 PM2019-05-20T12:23:22+5:302019-05-20T12:23:22+5:30

कैप्टन अमेरिका 2, जर्सी बॉय्ज और फास्ट एंड फ्यूरियस 7 में अपनी एक्टिंग से दिल जीतने वाली ऐमिली ने इस फिल्म में साइकोथेरेपिस्ट और अभय की लीडिंग लेडी की किरदार निभाया है।

Abhay Deol's sports drama Jungle Cry showcases in Cannes Film Festival | कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी अभय देओल की 'जंगली क्राई', जानिए क्या है फिल्म की कहानी

कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी अभय देओल की 'जंगली क्राई', जानिए क्या है फिल्म की कहानी

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और देव डी जैसी फिल्मों में लोगों का दिल जीत चुके अभय देओल ने एक बार फिर बाजी मार ली है। अभय की अपकमिंग फिल्म जंगली क्राई कान में एंट्री लेने जा रही हैं। फिल्म के मेकर्स ने तय किया है कि कान फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के पहले पोस्टर और ट्रेलर को लॉन्च किया जाएगा। 

रियल लाइफ पर बेस्ड है स्टोरी

अभय देओल की इस फिल्म की बात करें तो ये रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड कहानी है। रूद्राक्ष जिना और साल 2007 में कालिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के अंडर 14 रग्बी में ऐतिहासिक जीत की कहानी है। जिसे पर्दे पर फिल्माया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही पता चला रहा है कि अभय देओल बच्चों को खेल के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं। 

फिल्म पर बात करते हुए अभय देओल ने टाइम्स को बताया, 'बच्चों की इस जीत को और भी खास ये बात बना देती है कि पहले ये सभी बच्चे फुटबॉल के प्लेयर्स रहते हैं। बस चार महीने पहले ही इनकी ट्रेनिंग रग्बी के लिए शुरु होती है। उसके बावजूद भी वो यूके में वर्ल्ड कप अपने नाम कर लेते हैं।'

ऐमिली ने निभाया है लीड किरदार

कैप्टन अमेरिका 2, जर्सी बॉय्ज और फास्ट एंड फ्यूरियस 7 में अपनी एक्टिंग से दिल जीतने वाली ऐमिली ने इस फिल्म में साइकोथेरेपिस्ट और अभय की लीडिंग लेडी की किरदार निभाया है। जो इस फिल्म के टीजर में भी दिखाई दे रही हैं। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो आपको देश के उस हिस्से की कहानी दर्शाएगा जहां बच्चें बस अपने जुनून को फॉलो करते हैं। 

Web Title: Abhay Deol's sports drama Jungle Cry showcases in Cannes Film Festival

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे