प्यूबर्टी के समय मां ने सेक्स-एजुकेशन की किताब दी थी, बोलीं आमिर खान की बेटी आयरा

By अनिल शर्मा | Updated: July 23, 2021 16:57 IST2021-07-23T16:42:18+5:302021-07-23T16:57:28+5:30

आयरा खान ने आगे लिखा- मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी खुद को पूरी तरह से देखा है। मेरी मां ने मुझे युवावस्था में यौन शिक्षा (सेक्स एजुकेशन) की किताब दी थी और इसने मुझे खुद को आईने में देखने के लिए कहा था, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। मेरा शरीर भी सामान्य रूप से बहुत बदल गया है। अभी लंबा रास्ता तय करना है।

Aamir Khan daughter Ayra said At the time of puberty mother gave adult education book | प्यूबर्टी के समय मां ने सेक्स-एजुकेशन की किताब दी थी, बोलीं आमिर खान की बेटी आयरा

प्यूबर्टी के समय मां ने सेक्स-एजुकेशन की किताब दी थी, बोलीं आमिर खान की बेटी आयरा

Highlightsआमिर खान की बेटी आयरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट साझा किया हैआयरा ने अपने शरीर में हुए बदलाव को महसूस किया है और उस बारे में लिखा हैआयरा की मां रीना दत्त ने उन्हें यौन शिक्षा की किताब भेंट की थी

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने शरीर में हुए बदलवा को लेकर गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट साझ किया है। आयरा ने लिखा- मैंने कभी पूरी तरह खुद को नहीं देखा। आयरा ने मां रीना दत्त का जिक्र करते हुए लिखा है कि प्यूबर्टी के समय उनकी मां ने यौन शिक्षा पर किताब दी थी। जिसमें खुद को शीशे में देखने की सलाह दी गई थी।

आयरा खान ने आगे लिखा- मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी खुद को पूरी तरह से देखा है। मेरी मां ने मुझे युवावस्था में यौन शिक्षा (सेक्स एजुकेशन) की किताब दी थी और इसने मुझे खुद को आईने में देखने के लिए कहा था, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। मेरा शरीर भी सामान्य रूप से बहुत बदल गया है। अभी लंबा रास्ता तय करना है।

बता दें, मई में अपने जन्मदिन के बाद आयरा ने फाउंडेशन की स्थापना जिसके बारे में लिखा था- अगस्तु मेरा प्रयास है, यह संतुलन खोजने की कोशिश करने का मेरा तरीका है, मेरे लिए मेरे जीवन को बेहतर बनाने के लिए संतुलन प्राप्त करने का प्रयास करने का, आपके लिए अपने जीवन को बेहतर बनाने में आपकी सुविधा के लिए, जो भी आपके लिए मायने रखता है।

मालूम हो कि आयरा खान आमिर और रीना दत्ता की बेटी हैं। रीना दत्ता आमिर खान की पहली पत्नी हैं। दोनों का सालों बाद तलाक हो गया था। आमिर और रीना के दो बच्चे हैं- आयरा और जुनैद। आयरा जहां सोशली एक्टिव हैं वहीं जुनैद इन सबसे दूर रहते हैं। आइरा अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। नुपुर आमिर खान के कोच भी रह चुके हैं। 

Web Title: Aamir Khan daughter Ayra said At the time of puberty mother gave adult education book

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे