आमिर खान व इस साउथ के एक्टर ने कोरोना वायरस के बीच किया पीएम केयर फंड में दान, दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी बढ़ाए मदद के हाथ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 8, 2020 08:55 AM2020-04-08T08:55:24+5:302020-04-08T08:55:24+5:30

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शाहरुख और सलमान के बाद अब आमिर खान भी आगे आए हैं। उन्होंने पीएम-केयर्स फंड, सीएम राहत कोष और दिहाड़ी मजदूरों के लिए दान किया है।

aamir khan and south superstar thala ajith donates in pm care fund | आमिर खान व इस साउथ के एक्टर ने कोरोना वायरस के बीच किया पीएम केयर फंड में दान, दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी बढ़ाए मदद के हाथ

फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा हैभारत में तेजी से इस संक्रमण की चपेट में लोग आ रहे हैं

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। भारत में तेजी से इस संक्रमण की चपेट में लोग आ रहे  हैं। भारत में इस महामारी के चलते 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है।पीएम ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पीएम-केयर्स फंड भी शुरू किया गया। ऐसे में लोगों की मदद के लिए सेलेब्स आगे हैं। मनोरंजन जगह के सभी सेलेब्स अपनी अपनी तरह से मदद कर रहे हैं।

शाहरुख, सलमान अक्षय के बाद अब दान करने की लिस्ट में आमिर खान का भी नाम शामिल हो गया है। आमिर खान ने  उन्होंने भी पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दान किया है। इसके अलावा आमिर के फिल्म लाल सिंह चड्ढा के दैनिक मजदूरों की भी सहायता करेंगे। 

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, आमिर खान ने पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है। साथ ही वे अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के दैनिक मजदूरी वाले वर्कर्स की मदद के लिए भी आगे आए हैं।

वहीं, साउथ के सुपरस्टार थाला अजीत ने प्रधानमंत्री केयर फंड और सीएम रिलीफ फंड (CM Relief Fund) में 50-50 लाख रुपये की बड़ी धनराशि दान दी है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन में 25 लाख रुपये की डोनेशन देने का फैसला किया है। रमेश बाला (Ramesh Bala) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

Web Title: aamir khan and south superstar thala ajith donates in pm care fund

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे