66th National Film Awards 2019: आयुष्मान- विक्की कौशल समेत इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित, देखें विनर्स की लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 23, 2019 08:35 AM2019-12-23T08:35:55+5:302019-12-23T08:35:55+5:30

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हालांकि, खराब सेहत के चलते वे सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

66th national film awards 2019 live winners list | 66th National Film Awards 2019: आयुष्मान- विक्की कौशल समेत इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित, देखें विनर्स की लिस्ट

66th National Film Awards 2019: आयुष्मान- विक्की कौशल समेत इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित, देखें विनर्स की लिस्ट

Highlightsइस साल 2019 में अगस्त में नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019 के विजेताओं की घोषणा की गई थींआज इस अवॉर्ड को सभी को वितरित किया जाएगा

इस साल 2019 में अगस्त में नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019 के विजेताओं की घोषणा की गई थीं।  आज इस अवॉर्ड को सभी को वितरित किया जाएगा। उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू इन विजेताओं को विज्ञान भवन में अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हालांकि खराब सेहत के कारण अब अमिताभ इस अवॉर्ड को लेने नहीं आ पाएंगे। 

जबकि  आयुष्मान खुराना को फिल्म 'अंधाधुन' और विक्की कौशल को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर, साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को 'महानती'  के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और सुरेखा सीकरी को 'बधाई हो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया जाएगा। 


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म की कैटेगरी में 31 और नॉन फीचर फिल्म की कैटेगरी में 23 अवॉर्ड दिए जाते हैं। ये अलग अलग भाषाओं में फीचर की कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाते हैं।

पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट

यहां पढ़ें नेशनल अवॉर्ड 2019 विनर्स की लिस्ट

बेस्ट हिंदी फिल्म: अंधाधुन

बेस्ट पॉपुलर फिल्म: 'बधाई हो'

सोशल इश्यू बेस्ड बेस्ट मूवी: 'पैडमैन'

बेस्ट एक्टर: आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) और विक्की कौशल (उरी)

बेस्ट एक्ट्रेस- कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: शिवानंद किरकिरे (चुंबक)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: सुरेखा सीकरी (फिल्म: 'बधाई हो')

बेस्ट डायरेक्शन- आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

बेस्ट डेब्यू डायेक्टर- सुधाकर रेड्डी यकंती, फिल्म नाल (मराठी)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: अरिजीत सिंह (फिल्म: 'पद्मावत')

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: बिंदू मालिनी

बेस्ट सॉन्ग: बिंते दिल (पद्मावत)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली (फिल्म: 'पद्मावत')

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सास्वत सचदेवा (उरी)

बेस्ट साउंड डिजाइन: बिश्वदीप दीपक (फिल्म: 'उरी')

बेस्ट फिल्म क्रिटिक: ब्ले जानी और अनंत विजय

बेस्ट लिरिक्स- नितिचारमी (कन्नड़ फिल्म)

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट: उत्तराखंड

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स: 'KGF' और 'Awe'

बेस्ट कोरियोग्राफर: क्रूति महेश मिद्या (फिल्म: 'पद्मावत' (घूमर गाना))

बेस्ट डायलॉग- तारीख (बंगाली)
 

Web Title: 66th national film awards 2019 live winners list

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे