Filmfare Awards 2020:'उरी' से लेकर 'वॉर' तक इन फिल्मों ने मारी बाजी, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट यहां

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 3, 2020 10:53 AM2020-02-03T10:53:28+5:302020-02-03T11:16:07+5:30

फिल्मफेयर का मुख्य इवेंट 15 फरवरी को असम के गुवाहटी में होगा। बीती रात टेक्निशयन और शॉर्ट फिल्म के नॉमिनेशन के लिए रेड कारपेट पर बी टाउन सेलिब्रेटीज ने शिरकत की।

65th filmfare awards 2020 nominations technical and short film award winners | Filmfare Awards 2020:'उरी' से लेकर 'वॉर' तक इन फिल्मों ने मारी बाजी, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट यहां

Filmfare Awards 2020:'उरी' से लेकर 'वॉर' तक इन फिल्मों ने मारी बाजी, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट यहां

Highlightsफिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 की शानदार शुरुआत हो चुकी हैरविवार की रात को मुंबई में टेक्रिकल और शार्ट फिल्म विनर्स के नामों की घोषणा की गई है

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। रविवार की रात को मुंबई में टेक्रिकल और शार्ट  फिल्म विनर्स के नामों की घोषणा की गई है। वहीं फिल्मफेयर का मुख्य ईवेंट 15 फरवरी को असम के गुवाहटी में आयोजित किया जाएगा।

बीती रात टिक्रिशयन और शॉर्ट फिल्म के नॉमिनेशन के लिए रेड कारपेट पर बी टाउन के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की। जिसमें करीना कपूर, सोनम कपूर, फरहान अख्तर, अनन्या पांडे, राजकुमार राव, करण जौहर, विद्या बालन, सिद्धार्थ चतुर्वेदी सहित कई स्टार्स नजर आएं। 

इस ईवेंट को  एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने होस्ट किया है। इस सामारोह में मनीष मल्होत्रा को इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर पुरस्कार दिया गया। आइए जानते हैं किस किस को अवॉर्ड मिला है-

टेक्निकल विनर्स की लिस्ट

 
बेस्ट एक्शन अवॉर्ड
'वॉर'- पॉल जेनिंग्स, ओ सी यंग, ​​परवेज शेख और फ्रांज स्पिलहॉज

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
गली बॉय- सैल्वेज ऑडियो कलेक्टिव

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
गली बॉय-  सुजान कप्लान मरवान्जी

बेस्ट कॉस्ट्यूम  
सोनचिड़िया- दिव्या गंभीर, निधि गंभीर 

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
गली बॉय - जय ओज

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
गली बॉय - कर्श काले,  सैल्वेज ऑडियो कलेक्टिव

बेस्ट कोरियोग्राफी
कलंक (घर मोरे परदेसिया) - रेमो डिसूजा

बेस्ट एडिटिंग
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक- शिवकुमार वी पनिकर

बेस्ट साउंड डिजाइन
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक - बिश्वदीप दीपक चटर्जी और निहार रंजन सामल

बेस्ट वीएफएक्स
वॉर- शेरी भर्दा और विशाल आनंद (YFX)

शॉर्ट फिल्म विनर लिस्ट
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन)

बेबाक
डायरेक्टर- शाजिया इकबाल

बेस्ट एक्टर(फिमेल) शार्ट फिल्म में
साराह हाशमी (बेबाक)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन फिक्शन)
विले़ज ऑफ ए लेजर गॉड

डायरेक्टर-  अनंत नारायण महादेवन

शार्ट फिल्म में पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड 
देशी

बेस्ट एक्टर (शॉर्ट फिल्म)
टिंडे- राजेश शर्मा 

Web Title: 65th filmfare awards 2020 nominations technical and short film award winners

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे