Filmfare Awards 2020: रणवीर सिंह-आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का फिल्मफेयर, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट यहां

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 15, 2020 07:10 PM2020-02-15T19:10:53+5:302020-02-15T20:01:36+5:30

चर्चित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आज (15 फरवरी) को आयोजित किया जा रहा है, इस साल 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आयोजित हो रहे हैं

65th filmfare awards 2020 live streaming and telecast | Filmfare Awards 2020: रणवीर सिंह-आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का फिल्मफेयर, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट यहां

Filmfare Awards 2020: रणवीर सिंह-आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का फिल्मफेयर, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट यहां

Highlightsफिल्मफेयर अवॉर्ड का इंतजार फैंस को हमेशा रहता हैबॉलीवुड का सबसे चर्चित अवॉर्ड शो फिल्मफेयर थोड़ी देर में शुरु हो जाएगा

बॉलीवुड का सबसे चर्चित अवॉर्ड शो फिल्मफेयर थोड़ी देर में शुरु हो जाएगा।  इस साल 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आयोजित हो रहे हैं। जहां हर साल फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन को मुंबई में ही आयोजित किया जाता है। वहीं इस बार 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स गुवाहाटी (असम) में आयोजित हो रहे हैं। बॉलीवुड के अनगिनत सितारे इस फंक्शन में शामिल होने के लिए गुवाहाटी पहुंच गए हैं।

लाइव अपडेट

-गली बॉय के लिए रणवीर सिंह को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
-  गली बॉय के लिए आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड


-जोया अख्‍तर को 'गली बॉय' के लिए बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड 
-बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स  का सांड की आंख के लिए भूमि पेडनेकर को मिला है
-'आर्टिकल 15' और 'सोन चिड़‍िया' को बेस्‍ट फिल्‍म क्रिटिक्‍स का अवॉर्ड
-गली बॉय' को मिला बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड
-बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए गली बॉय को अवॉर्ड मिला
- बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी का अवॉर्ड आर्टकल 15 को दिया गया है
-गली बॉय के लिए विजय मौर्या को बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड मिला है
-बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अमृता सुभाष को मिला है।
-बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सिद्धांत चतुर्वेदी को मिला है।
- आदित्य धर को उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है
-अभिमन्यु दसानी को डेब्यू एक्टर का फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के लिए मिला फिल्मफेयर
- अनन्या पांडे को मिला बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड

-गोविंदा को एक्सीलेंट सिनेमा के लिए फिल्मफेयर से नवाजा गया

- बेस्ट मेल सिंगर का अवॉर्ड अरजीत सिंह को कलंक के टाइटल गाने के लिए मिला
- बेस्ट फीमेल सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड शिल्पा रॉव को घुंघरू गाने के लिए मिला है
- कबीर सिंह को बेस्ट म्यूजिक  का मिथुन, अमाल मलिक, विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा, अखिल सचदेव का अवॉर्ड मिला है
- गली ब्वॉय को बेस्ट म्यूजिक का अंकुर तिवारी और जोया अख्तर का अवॉर्ड मिला है
-बेस्ट लिरस्सिट का डिवाइन और अंकुर तिवारी को अवॉर्ड गली बॉय को मिला है
-इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के होस्ट शाहरुख खान हैं

-सिंगर ऊषा उत्प ने इस फंक्शन ने लिए रेड कार्पेट पर ग्रांड एंट्री ली है।

Web Title: 65th filmfare awards 2020 live streaming and telecast

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे