25th KIFF: फिल्म 'द वीपिंग वुमन' को मिला सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जेयरो बुस्तामांते ने किया है निर्देशन

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 16, 2019 01:30 PM2019-11-16T13:30:35+5:302019-11-16T13:30:35+5:30

फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी द्वारा फिल्मोत्सव के दौरान इस फिल्म के लिये 51 लाख रुपये नकद और ‘गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर ट्रॉफी’ प्रदान की गयी।

25th KIFF: Best International Film Award for the film 'The Weeping Woman', directed by Jero Bustamante | 25th KIFF: फिल्म 'द वीपिंग वुमन' को मिला सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जेयरो बुस्तामांते ने किया है निर्देशन

25th KIFF: फिल्म 'द वीपिंग वुमन' को मिला सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जेयरो बुस्तामांते ने किया है निर्देशन

Highlightsएक्ट्रेस शबाना आजमी द्वारा इस फिल्म को ‘गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर ट्रॉफी’ प्रदान की गयी।इस फिल्मोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया।

स्पेनिश फिल्म 'द वीपिंग वुमन' ने 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा श्रेणी में 'गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर' पुरस्कार जीता है। इसी साल आई इस फिल्म का निर्देशन जेयरो बुस्तामांते ने किया है।

फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी द्वारा फिल्मोत्सव के दौरान इस फिल्म के लिये 51 लाख रुपये नकद और ‘गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर ट्रॉफी’ प्रदान की गयी। वेकलाव मारहोल द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म 'द पेंटेड बर्ड' को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया।

इस फिल्म को 21 लाख रुपये नकद और ‘गोल्डन रॉयल बंगाल क्राउन’ प्रदान किया गया। इस फिल्मोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया।

Web Title: 25th KIFF: Best International Film Award for the film 'The Weeping Woman', directed by Jero Bustamante

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे