कंगना रनौत के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे 15 समर्थकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: September 9, 2020 08:51 PM2020-09-09T20:51:08+5:302020-09-09T20:51:08+5:30

कंगना रनौत द्वारा हाल ही में अपनी एक टिप्पणी में मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने से सत्ताधारी शिवसेना नाराज है।

15 people protesting against BMC action against Kangana Ranaut were detained | कंगना रनौत के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे 15 समर्थकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights बीएमसी ने बुधवार को उनके बांद्रा स्थित बंगले में “अवैध रूप से किये गए बदलावों” में ढहाना शुरू किया था। खार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन काब्दुले ने कहा, “प्रदर्शनकारियों ने बीएमसी के खिलाफ और कंगना के समर्थन में नारेबाजी की।”

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के यहां बांद्रा स्थित बंगले के एक हिस्से को ढहाने के लिये बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की तरफ से बुधवार को की गई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन करने के आरोप में कुछ महिलाओं समेत करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अभिनेत्री द्वारा संपत्ति में कथित तौर पर अवैध रूप से कुछ बदलाव कराये जाने के बाद बीएमसी ने रनौत की बंगले के उस हिस्से को ढहा दिया। इसके बाद अभिनेत्री के साथ एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से प्रदर्शनकारी उनके पाली हिल इलाके में स्थित बंगले के सामने इकट्ठा हो गए थे। खार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन काब्दुले ने कहा, “प्रदर्शनकारियों ने बीएमसी के खिलाफ और कंगना के समर्थन में नारेबाजी की।” 

उन्होंने कहा, “हमनें करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें महिलाएं भी हैं। अवैध रूप से प्रदर्शन करने पर उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया है। हम उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं कि वे कहां से हैं।” अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किये जानी की खबरों को खारिज करते हुए काब्दुले ने कहा, “ये सब सिर्फ अफवाह हैं।” 

रनौत द्वारा हाल ही में अपनी एक टिप्पणी में मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने से सत्ताधारी शिवसेना नाराज है। पार्टी का बीएमसी पर भी नियंत्रण है। बीएमसी ने बुधवार को उनके बांद्रा स्थित बंगले में “अवैध रूप से किये गए बदलावों” में ढहाना शुरू किया था। हालांकि बंबई उच्च न्यायालय ने बाद में इस प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए नगर निकाय से यह जानना चाहा कि संपत्ति के स्वामी की गैरमौजूदगी में वह परिसर में कैसे दाखिल हुई। रनौत (33) आज ही दिन में मुंबई पहुंची हैं। 

Web Title: 15 people protesting against BMC action against Kangana Ranaut were detained

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे