लाइव न्यूज़ :

सौ साल में भी नहीं बदली चीन की शासन पद्धति, वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: July 2, 2021 18:49 IST

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सत्तारूढ़ ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ (सीपीसी) की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर देश की रक्षा के लिए एक मजबूत सेना बनाने का आह्वान किया.

Open in App
ठळक मुद्दे‘फ्लाईपास्ट’ में लगभग 71 विमानों ने भाग लिया.अस्तित्व में आए 100 वर्ष पूरे हो गए. 1.4 अरब से अधिक चीनी लोगों की विशाल दीवार से टकराना होगा.

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को बने सौ साल पूरे हो गए. अपने लगभग 9 करोड़ सदस्यों के साथ वह दुनिया की सबसे शक्तिशाली पार्टी है.

इस साल चीनी पार्टी की सदस्यता के लिए 2 करोड़ अर्जियां आईं लेकिन उनमें से सिर्फ 20 लाख को ही सदस्यता मिली. इसके अलावा इस पार्टी की खूबी यह है कि पिछले 72 साल से यह लगातार सत्ता में है. यह एक दिन भी सत्ता से बाहर नहीं रही. चीन में इसने किसी अन्य पार्टी को कभी पनपने नहीं दिया.

इस पार्टी में 1921 से लेकर अब तक आंतरिक सत्ता-संघर्ष कभी-कभी हुआ, लेकिन इसका नेता पार्टी, सरकार और फौज- इन तीनों को हमेशा अपने कब्जे में रखता रहा. 1917 में रूस में हुई कम्युनिस्ट क्रांति से प्रेरित होकर चार साल बाद 1921 में दो चीनी बुद्धिजीवियों- चेन दूश्यू और ली दझाओ ने शंघाई में इस पार्टी की नींव रखी.

माओत्से तुंग के नेतृत्व में 1949 में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार बनी. 1949 से 1976 तक माओ का एकछत्न राज्य रहा. 1978 से तंग श्याओ फिंग ने फरवरी 1997 तक चीन पर अपना नियंत्नण बनाए रखा. उनके बाद च्यांग चेमिन और हू जिनताओ ने पार्टी को संभाला और 2012 से अभी तक शी जिनपिंग चीन की संपूर्ण सत्ता संभाल रहे हैं.

माओ के जमाने में गरीबी बनी रही और आम लोग पार्टी तानाशाही में पिसते रहे. लेकिन तंग श्याओ फिंग ने चीनी अर्थव्यवस्था में बुनियादी परिवर्तन किए. नतीजा यह हुआ कि पिछले 40 साल में चीन की प्रति व्यक्ति आय 80 गुना बढ़ गई. तंग ने मार्क्‍सवादी विचारधारा के शिकंजे को जरा ढीला किया और एक सूत्नवाक्य कहा कि ‘बिल्ली काली है कि गोरी है, इससे हमें मतलब नहीं.

हमें देखना यह है कि वह चूहा मार सकती है या नहीं.’ इसी सूत्न ने चीन के 80 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है. चीनी अर्थव्यवस्था ने लगभग तीन लाख करोड़ डॉलर की विदेश पूंजी को आकर्षित किया है.

चीन के दर्जनों शहरों और सैकड़ों गांवों में अपनी कई यात्नाओं के दौरान मैंने पाया है कि वह अब पूंजीवाद का पथिक बन गया है लेकिन उसकी राजनीति अभी भी स्तालिनवादी पटरी पर ही चल रही है. उसकी आक्रामक विदेश नीति और जबर्दस्त विदेशी विनियोग से एक नए और सूक्ष्म साम्राज्यवाद की घंटियां बज रही हैं. पिछले सौ साल में चीन तो बदल गया लेकिन उसकी शासन-पद्धति ज्यों-की-त्यों बनी है.

टॅग्स :शी जिनपिंगचीनदिल्लीहॉन्ग कॉन्ग
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

भारतदिल्ली में CNG गाड़ियों को बड़ा झटका! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी गैस, निकलने से पहले जरूर देखें ये डॉक्यूमेंट

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

विश्व अधिक खबरें

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता