लाइव न्यूज़ :

प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल: संहार के विरुद्ध सृजन का पर्व है वसंत पंचमी

By प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल | Updated: February 16, 2021 10:44 IST

वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा की परंपरा रही है. वसंत पंचमी को लेकर कई कथाएं हैं. कामदेव से इस दिन का जुड़ाव है। वहीं, इसी दिन गुरु गोविंद सिंह का भी विवाह हुआ था.

Open in App

वसंत को ऋतुराज कहते हैं. ऋतुराज का अर्थ ही है जिसमें सब कुछ सुशोभित हो. प्रकृति अपने जीवन चक्र  में यौवनावस्था में होती है. कालिदास ऋतु संहार में इसको विवेचित करते हुए एक ऐसे वातावरण को प्रस्तुत करते हैं जिसमें आम बौराया है. पुष्प सुगंध बिखेर रहे हैं. सर्वत्र नवलता है. वसंत पंचमी इसी नवलता का स्वागत है.

स्वागत प्रकृति के सर्वोत्तम सृजन परख रूप का. पत्ते पुष्प से सुगंधित. नर-नारी उल्लास से भरपूर. इसलिए इस अवसर पर सरस्वती पूजा का विधान है. भारत में विद्या परंपरा शुष्क युक्ति की नहीं है. केवल तर्क से, विश्लेषण से विद्या प्रतिष्ठित नहीं होती है. उसे सृजनात्मकता का सहकार्य चाहिए. 

विज्ञान को कला और कला को विज्ञान का साथ चाहिए. तकनीक को शिल्प और शिल्प को तकनीक चाहिए. इसीलिए श्वेत वस्त्रधारणी, गौरवर्णा सरस्वती वीणा और पुस्तक दोनों धारण करती हैं. कमलासना हैं, हंसवाहिनी हैं. नीर और क्षीर का विवेक जो कर सके, वही विद्यावान है. 

इसलिए वसंत में सरस्वती की पूजा का तात्पर्य है इसका विवेक होना कि जीवन में कितना काम आवश्यक है और कितना तर्क. कितना पदों और संबंधों पर आधारित समाज अपेक्षित है और कितना सृजन धर्मी, संवेदना, संवेग व कमनीयता पर आधारित मानव जीवन. 

कामदेव और भगवान शिव से भी जुड़ी है वसंत पंचमी की कथा

आज जब मनुष्य ने उत्पादकता की होड़ में संवेदना को तिलांजलि दी है, उद्यान में फलमंजिरी वह आम की हो या कटहल की, उसका सुवासित होना महत्वपूर्ण नहीं रहा. अपितु फलवान होना महत्वपूर्ण है, ऐसी मान्यता विकसित हो गई है.

ऐसे में वसंत के स्वागत और उस स्वागत में साहित्य, संगीत और कला की अधिष्ठात्नी का पूजन महत्वपूर्ण है. वसंत पूजन की यह परंपरा भारत में मदनोत्सव से प्रारंभ होती है. यह भी मान्यता है कि कामदेव ने वसंत के महीने में पंचधन्वा से शिव पर जो आक्रमण किया था और फलस्वरूप कामारि शिव ने कामदेव का दहन किया, तब से काम अनंग हो गया. 

अनंग काम, साकार काम से ज्यादा ही खतरनाक है. क्योंकि अनंग काम चेतना का हिस्सा बनता है. बुद्धि को सम्मोहित कर लेता है. अनंग है इसलिए पकड़ में नहीं आता. उसको बांधने की हर कोशिश फिसल जाती है. फलत: सर्वत्र कामना, लालच, ऐंद्रिकता और मांसलता प्रभावी होने लगती है. 

मदनोत्सव इसीलिए होता था कि मदन का उत्सर्जन करना है, उसे निचोड़ना है, आसवित करना है. आज तो ये गायब हो गया है. आज केवल मिट्टी की सरस्वती की पूजा वसंत उत्सव का पर्याय है. 

वसंत उत्सव का सरस्वती पूजा के रूप में जो स्वरूप है, वह पूर्वोत्तर में दिखता है. जब सर्वत्र उस समय शिल्प के मेले लगते हैं. मनुष्य की सृजनात्मकता का विपणन आस्था के साथ होता है. इस आस्थाजनित विपणन को जीवन व्यवहार का हिस्सा बनाना ही वसंत पंचमी है.

वसंत पंचमी को लेकर कई और भी हैं कथाएं

वसंत पंचमी को लेकर ढेरों कथाएं हैं. जब मैं वसंत पंचमी की याद कर रहा हूं तो मुङो वीर हकीकत राय की याद आ रही है, जिसने अपनी आस्था के लिए अपने आपको बलिदान कर दिया और जब वीर हकीकत राय के किशोर सौम्य मुख मंडल को देख जल्लाद के हाथ से तलवार छूट गई तब उन्होंने जल्लाद से कहा, 'मैं अपने धर्म का पालन करता हूं, तुम अपने धर्म का पालन करो.' 

वसंतोत्सव धर्मपालन का उत्सव है. फिर मैं जब वसंतोत्सव का विचार करता हूं तो मुझे गुरु गोविंद सिंह की याद आती है जिनका विवाह आज के ही दिन हुआ था और उस विवाह की परिणति एक ऐसे परिवार की निर्मिति के रूप में होती है जिसमें सब के सब ने अधर्म, अनाचार, अत्याचार के विरु द्ध अपने को बलि पर चढ़ा दिया. 

नामधारी संप्रदाय के सद्गुरु रामसिंह कूका की याद आती है जिनका जन्म वसंत पंचमी को ही हुआ था और जिन्होंने भारत को अंग्रेजी शासन से मुक्ति के लिए स्वदेशी और बहिष्कार जैसे महान हथियार दिए थे. 

कान्यकुब्ज भोज का हुआ था वसंत पंचमी के दिन जन्म

मुझे स्वाभाविक तौर पर इस अवसर पर भारत की महान परंपरा के बीच कान्यकुब्ज भोज की भी याद आती है, जिनका जन्म आज के ही दिन हुआ था और जिन्होंने शास्त्रार्थ की ऐसी एक स्वस्थ परंपरा निर्मित की, जिसका अनुकरण भारतीय ज्ञान परंपरा में निरंतरता के साथ हो रहा है और इस शास्त्रार्थ परंपरा या शास्त्रार्थ के स्थल को सरस्वती कंठाभरण कहा. 

शास्त्रार्थ है, प्रश्न है, उत्तर है, फिर प्रश्न है, फिर उत्तर है, यही किसी जीवंत, श्रेष्ठ लोकतांत्रिक समाज की ताकत भी है. विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री के पूजन का यह अवसर इसी प्रकार के सुगम्य, सांगीतिक, युक्ति-प्रयुक्ति की परंपरा स्थापित करने का प्रतीक दिन है.

इस महान परंपरा में समकालीन परिदृश्य बहुत अच्छा नहीं दिख रहा है. जब यह अहं मान्यता घर करती जा रही है कि हम जो कह रहे हैं वही अंतिम है. हमारी बातें मानी जाती हैं तो लोकतंत्र है. 

ऐसे में वसंतोत्सव उल्लास का, उत्साह का, नवलता का पर्व नहीं हो सकता है. केवल प्रकृति में नवलता होने से जीवन नया नहीं होता है. जीवन नवल हो, सुवासित हो, समाज समंजित हो, इसके लिए समरसता की जरूरत है. बिना मिले, बिना समरस हुए, एक रस हुए, अलग-अलग बजना और अलग-अलग बोलना संगीत को नहीं सृजित करता है. 

विविध स्वर जब समन्वित होते हैं, साथ आते हैं तभी संगीत बनता है. समाज जीवन का संगीत भी इससे अलग नहीं हो सकता है. केवल तर्क से भी सरस समाज नहीं बनेगा, केवल तर्क से ही यांत्रिकता आएगी और पुर्जे टकराएंगे. स्वर होगा, लय होगा, कोमलता होगी तो सामंजस्य बनेगा, सहकार बनेगा. 

वसंत विविध रंगों के पुष्प, पर सब में सौंदर्य, विविध स्वाद के फल, पर सब में पोषण की क्षमता, विविध नदियों के जल, किंतु सब में रस के भाव को मनुष्य और उसके समाज में जागृत करने का पर्व है. विविधता में भी एक साथ आने की ताकत है.

टॅग्स :बसंत पंचमीहिंदू त्योहारभगवान शिवगुरु गोबिंद सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठMargashirsha Purnima 2025 Date: कब है मार्गशीर्ष पूर्णिमा? जानिए तिथि, दान- स्नान का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और महत्व

पूजा पाठDecember Vrat Tyohar 2025 List: गीता जयंती, खरमास, गुरु गोबिंद सिंह जयंती, दिसंबर में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

पूजा पाठGuru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas 2025: गुरु तेगबहादुर जी की अनमोल वाणी

पूजा पाठVivah Panchami 2025: विवाह पंचमी 25 नवंबर को, वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए इस दिन करें ये 4 महाउपाय

भारतदरगाह, मंदिर और गुरुद्वारे में मत्था टेका?, बिहार मतगणना से पहले धार्मिक स्थल पहुंचे नीतीश कुमार, एग्जिट पोल रुझान पर क्या बोले मुख्यमंत्री

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार