लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: जातिवार जनगणना देशहित में नहीं

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: February 29, 2020 07:42 IST

2010 में मैंने जातीय जनगणना के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन चलाया था. कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने अपनी भूल स्वीकार की और जातीय जनगणना बीच में ही रुकवा दी. नरेंद्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्नी थे. वे हमसे सहमत थे. 

Open in App

बिहार के मुख्यमंत्नी नीतीश कुमार ने राज्य विधानसभा में नागरिकता के संबंध में सर्वसम्मति से जो प्रस्ताव पारित करवाया, उसकी मैंने भरपूर तारीफ की थी लेकिन मुङो बड़ा अफसोस है कि इसी विधानसभा ने कल गुरुवार को जनसंख्या-गणना के सवाल पर शीर्षासन कर दिया. उसके अनुसार बिहार की जनगणना में अब जातिवार जनगणना भी होगी.

2010 में मैंने जातीय जनगणना के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन चलाया था. कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने अपनी भूल स्वीकार की और जातीय जनगणना बीच में ही रुकवा दी. नरेंद्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्नी थे. वे हमसे सहमत थे. 

प्रधानमंत्नी बनने पर उन्होंने जातीय जनगणना के आंकड़े जितने भी इकट्ठे हुए थे, उन्हें प्रकाशित नहीं होने दिया लेकिन नीतीश कुमार ने ऐसा तुरुप का पत्ता चला है कि उसने भाजपा और कांग्रेस दोनों को चित कर दिया है. यह ठीक है कि बिहार जातिवाद का गढ़ है और वहां जाति की सीढ़ी पर चढ़े बिना चुनाव जीतना असंभव है लेकिन जातीय जनगणना के दूरगामी दुष्परिणाम इतने भयावह होंगे कि भारत सदियों पीछे चला जाएगा.

जातीय जनगणना अंग्रेजों ने 1861 में शुरू करवाई थी, 1857 की क्रांति के चार साल बाद ताकि भारत जातियों के चक्रव्यूह में फंस जाए. इस जातीय जनगणना का किस-किस ने विरोध नहीं किया? गांधीजी, डॉ. आंबेडकर, सुभाष बाबू, वीर सावरकर, गुरु गोलवलकर, श्रीपाद डांगे, पीसी जोशी, डॉ. लोहिया किस-किसके नाम गिनाऊं? कांग्रेस ने जातीय जनगणना के विरुद्ध बाकायदा प्रस्ताव पारित किया और 11 जनवरी 1931 को ‘जनगणना बहिष्कार दिवस’ मनाया. 

अंग्रेज ‘सेंसस कमिश्नर’ जे.एच. हट्टन ने भी इस जातीय जनगणना का विरोध स्वत: ही शुरू कर दिया था. उन्होंने इसे अवैज्ञानिक, फर्जी और भ्रष्टाचार की जनक बताया था. अंग्रेज सरकार ने इस जातीय गणना को बंद करवा दिया था. यदि देश के कुछ प्रांतों में यह शुरू हो गई तो सभी प्रांतों में शुरू हो जाएगी. नीतीश कुमार मेरे प्रिय मित्न हैं. आशा करता हूं कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे.

टॅग्स :बिहारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत27 को अमृतसर-हावड़ा मेल-28 दिसंबर को राजेंद्र नगर-हावड़ा सुपरफास्ट रास्ता भटकीं?, पटना, गया, धनबाद-आसनसोल की बजाय किउल, भागलपुर, गुमानी-बर्द्धमान होकर रवाना

भारतRabri Devi Bugalow: बाथरूम फिटिंग, टोंटी, गीजर..., जदयू विधायक नीरज कुमार ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा, रात के अंधेरे में सामान को ले जाया गया?

भारतबिहार स्कूल ड्रॉपआउट दर घटकर 1 प्रतिशत?, मंत्री सुनील कुमार ने कहा-हर प्रखंड में मॉडल स्कूल, मिड-डे मील योजना पर फोकस और रसोइयां दीदियों के मानदेय में बढ़ोतरी

भारतमुजफ्फरपुरः कड़ाके की ठंड, 1 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद, झारखंड के 7 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट

क्राइम अलर्टजोनल कमांडर नारायण कोडा-सब जोनल कमांडर बहादुर कोडा पर 3-3 लाख का इनाम और विनोद कोडा ने किया आत्मसमर्पण, हवेली खड़गपुर में डीजीपी विनय कुमार के समक्ष सरेंडर

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा