लाइव न्यूज़ :

प्रशासन की आंख इतनी देर से क्यों खुलती है?

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: July 10, 2025 12:10 IST

आज देश का शायद ही कोई शहर हो जहां सरकारी जमीनों पर कब्जा न हुआ हो. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की जानी चाहिए कि उन्होंने सरकारी जमीनों को मुक्त कराने का बड़ा अभियान शुरू कर रखा है. 

Open in App

उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से धर्मांतरण कराने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की मधुपुर स्थित आलीशान कोठी को ढहा दिया गया है. इसके पहले भी आरोपियों के अवैध निर्माणों और सरकारी जमीन पर कब्जे वाले मकानों को बड़े पैमाने पर हटाया गया है. केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं महाराष्ट्र, गुजरात और देश के दूसरे राज्यों में भी इस तरह की कार्रवाई हुई है और होती रहती है. 

तकनीकी तौर पर प्रशासन का कहना सही हो सकता है कि भवन अवैध था इसलिए उसे हटा दिया गया लेकिन पिछले साल सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि बुलडोजर की कार्रवाई दंड के रूप में नहीं की जा सकती है. मगर इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब अवैध निर्माण हो रहा होता है तब प्रशासनिक अधिकारी क्या आंखें मूंद कर सोए रहते हैं? 

किसी भी कस्बे या शहर में मकान बनाने की एक निर्धारित प्रक्रिया होती है. सबसे पहले मकान का नक्शा पास होता है. नक्शा पास होते समय यह देखा जाता हैै कि जिस जमीन पर भवन बनाया जाना है, वह किसकी है, क्या नजूल की जमीन तो नहीं है या कब्जे की तो नहीं है. नक्शा पास होने के बाद हर चरण में इसकी समीक्षा होती है. 

इसमें कई बातें शामिल रहती हैं, मसलन भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण है या नहीं, नक्शे के अनुरूप बन रहा है या नहीं या फिर अनुमति से ज्यादा निर्माण तो नहीं हो रहा है. अब सवाल पैदा होता है कि कोई अपराधी यदि अपना मकान बना रहा है तो उस पर उसी समय कार्रवाई होनी चाहिए जब अवैध निर्माण किया जा रहा था! लेकिन हकीकत यह है कि स्थानीय शासन के अधिकारी और कर्मचारी आंखें मूंदे रहते हैं. 

इसी तरह से शहरों में सरकारी जमीनों पर झुग्गियां बस जाती हैं. कुछ नेता टाइप गुंडे और अधिकारियों की इसमें मिलीभगत होती है. नेता के लिए वह झुग्गी वोट बैंक के रूप में विकसित होती रहती है. यदि कुछ लोग शिकायत भी करें तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती! 

वर्षों बाद जब झुग्गियां हटाना अति आवश्यक होता है तो फिर यह मांग उठने लगती है कि इन्हें बसने के लिए दूसरी जमीन दी जाए और ज्यादातर मामलों में अवैध कब्जा करने वाले लोग सफल हो जाते हैं. वे सफल इसलिए होते हैं कि नेताओं के लिए वे वोट हैं और अधिकारियों में इतनी हिम्मत नहीं होती कि वे नेता टाइप गुंडे की अवहेलना कर सकें. 

यदि कोई अधिकारी हिम्मत करता है तो राजनीति उसका शिकार कर लेती है. आज देश का शायद ही कोई शहर हो जहां सरकारी जमीनों पर कब्जा न हुआ हो. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की जानी चाहिए कि उन्होंने सरकारी जमीनों को मुक्त कराने का बड़ा अभियान शुरू कर रखा है. 

अकबरनगर में तो 1800 मकान अवैध रूप से कब्जे वाले थे जिन्हें ढहा दिया गया लेकिन आप जान कर आश्चर्यचकित रह जाएंगे कि उन 1800 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए घर मिले! इस तरह से जब अवैध कब्जाधारियों को नए मकान की पात्रता मिल जाती है तो दूसरों को प्रोत्साहन मिलता है कि वे भी कोई सरकारी जमीन हड़प लें तो शायद भविष्य में उन्हें भी किसी योजना में मकान मिल जाए. 

इसमें कोई दो मत नहीं कि रोटी, कपड़ा और मकान हर नागरिक का अधिकार है, गरीबों को मकान मिलना चाहिए लेकिन यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि आप गलत करेंगे तो आपको भविष्य में पारितोषिक मिल सकता है. यह रवैया ठीक नहीं है.  अवैध निर्माण और अवैध कब्जे से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि जिस अवधि में अवैध निर्माण हुआ, उस दौरान वहां की जिम्मेदारी किस अधिकारी के पास थी? या फिर सरकारी जमीन पर कब्जा हुआ तो उस दौरान वहां कौन सा अधिकारी तैनात था. 

यदि इन बातों की पड़ताल होने लगे और अधिकारियों पर कार्रवाई होने लगे तो इस बात की पूरी उम्मीद की जा सकती है कि न अवैध निर्माण होंगे और न ही जमीनों पर अवैध कब्जा होगा.  फिर किसी सरकार को किसी अपराध के आरोपी का घर गिराने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी! लेकिन ज्यादातर मामलों में अधिकारी बच निकलते हैं क्योंकि व्यवस्था उन्हें बच निकलने का रास्ता देती है. इस रास्ते को बंद कीजिए. समस्या का समाधान अपने आप निकल आएगा. मगर इसके लिए जनता को यह सवाल पूछना होगा कि प्रशासन की आंख इतनी देर से क्यों खुलती है?

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत