विष्णुगुप्त का ब्लॉग: दाऊद का खत्म होगा खेल!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 9, 2019 08:32 AM2019-07-09T08:32:13+5:302019-07-09T08:32:13+5:30

पाकिस्तान किसी भी स्थिति में यह नहीं चाहता कि जाबिर मोती का प्रत्यर्पण हो और एफबीआई को ब्रिटेन की कोर्ट जाबिर मोती से पूछताछ करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए ब्रिटेन की कोर्ट में पाकिस्तान पानी की तरह पैसा बहा रहा है और महंगे-से महंगे वकीलों का समूह खड़ा कर रहा है. 

Vishnugupta's blog: dawood ibrahim's game will Over! | विष्णुगुप्त का ब्लॉग: दाऊद का खत्म होगा खेल!

जाबिर मोती पाकिस्तान और दाऊद के लिए काल बन गया है.

अंडरवल्र्ड माफिया दाऊद इब्राहिम को लेकर अमेरिका जिस तरह से सक्रिय हुआ है और उसकी घेराबंदी कर रहा है, उससे पाकिस्तान की न केवल परेशानी बढ़ी है, बल्कि पाकिस्तान दुनिया के सामने पूरी तरह से बेनकाब होने के कगार पर पहुंच गया है. अमेरिका ने अब सीधे तौर पर दाऊद इब्राहिम के सभी संपर्को और संरक्षकों पर धावा बोलने की तैयारी शुरू कर दी है.

जाबिर मोती पाकिस्तान और दाऊद के लिए काल बन गया है. जाबिर मोती की पहचान दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ी हुई है. जाबिर मोती के संबंध में कहा जाता है कि वह दाऊद इब्राहिम का न केवल खास रहा है बल्कि उसके आतंकवाद और घृणा के व्यापार का नियंत्नक और रणनीतिकार रहा है.

दाऊद इब्राहिम ने आतंकवाद और मादक पदार्थो के व्यापार से जो धन अर्जित किया है उसका एक बड़ा भाग जाबिर मोती के कब्जे में है. एफबीआई का खुलासा है कि जाबिर मोती कभी एक साधारण आदमी था, गरीबी के कारण वह अंडरवल्र्ड माफिया और आतंकवादी सरगना दाऊद इब्राहिम का मोहरा बन गया. धीरे-धीरे वह दाऊद इब्राहिम के मादक द्रव्यों के व्यापार का चीफ बन गया.

 पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम का दुर्भाग्य यह रहा कि जाबिर मोती एकाएक एफबीआई के निशाने पर आ गया. एफबीआई को जानकारी मिली कि जाबिर मोती ब्रिटेन में है और ब्रिटेन में धीरे-धीरे निवेश करने की योजना पर कार्य कर रहा है.   एफबीआई की सूचना पर ब्रिटेन में  स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने एक गोपनीय अभियान में जाबिर मोती को गिरफ्तार कर लिया.

जाबिर मोदी अभी ब्रिटेन की जेल में बंद है और उस पर प्रत्यर्पण की अमेरिकी तलवार लटक रही है. पाकिस्तान तब पूरी तरह से बेनकाब हो गया जब उसने जाबिर मोती के अमेरिकी प्रत्यर्पण का विरोध किया.

पाकिस्तान किसी भी स्थिति में यह नहीं चाहता कि जाबिर मोती का प्रत्यर्पण हो और एफबीआई को ब्रिटेन की कोर्ट जाबिर मोती से पूछताछ करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए ब्रिटेन की कोर्ट में पाकिस्तान पानी की तरह पैसा बहा रहा है और महंगे-से महंगे वकीलों का समूह खड़ा कर रहा है. 
 

Web Title: Vishnugupta's blog: dawood ibrahim's game will Over!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे