वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: काबुल में भारत को बढ़ानी होगी सक्रियता

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: August 27, 2021 10:32 IST2021-08-27T10:30:30+5:302021-08-27T10:32:19+5:30

इस वक्त बेहतर होगा कि हमारे कूटनीतिज्ञ काबुल में सक्रिय सभी पक्षों के नेताओं से सीधा संवाद करें और वहां एक मिली-जुली शासन-व्यवस्था स्थापित करवाने की कोशिश करें.

Ved Pratap Vaidik blog: India will have to get for active in Kabul | वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: काबुल में भारत को बढ़ानी होगी सक्रियता

काबुल में भारत को बढ़ानी होगी सक्रियता (फाइल फोटो)

अफगानिस्तान के मामले में भारत सरकार के रवैये में इधर थोड़ी जागृति आई है, यह प्रसन्नता की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर एंजला मर्केल और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भी हमारे प्रतिनिधियों ने भारत का दृष्टिकोण स्पष्ट किया. हमारे प्रधानमंत्री और प्रतिनिधियों ने अपनी बातचीत और भाषणों में कहीं भी तालिबान का नाम तक नहीं लिया. उन्होंने काबुल में किसी की भर्त्सना नहीं की लेकिन उन्होंने बड़े पते की बात बार-बार दोहराई. 

उन्होंने कहा कि हम काबुल की सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह आतंकवाद को बिल्कुल भी प्रश्रय नहीं देगी. वह अफगानिस्तान की जमीन को किसी भी मुल्क के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देगी और वहां ऐसी सरकार बनेगी जो सबको मिलाकर चले.

ये जो बातें हमारी तरफ से कही गई हैं, बिल्कुल ठीक हैं. भारत ने चीन की तरह अमेरिका के मत्थे अधकचरी वापसी और अराजकता का ठीकरा नहीं फोड़ा है और न ही उसने पाकिस्तान पर कोई हमला किया है, हालांकि पाकिस्तानतालिबान को पहले भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता रहा है. 

इस समय भारत के लिए सही नीति यही है कि उसका रवैया रचनात्मक और सावधानीपूर्ण रहे. यानी वह देखे कि तालिबान जो कह रहे हैं, उसे वे कितना कार्यरूप दे रहे हैं? हमें सिर्फ यही नहीं देखना है कि अफगानिस्तान में हमारे निर्माण-कार्यो और कश्मीर के बारे में उनका रवैया क्या है. वह तो ठीक ही है. वे हमारे नागरिकों को और गैर-मुस्लिम अफगानों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं लेकिन यह काफी नहीं है. 

हमें देखना है कि काबुल की नई सरकार का रवैया अफगान जनता के प्रति क्या है. यदि उसका रवैया वही 25 साल पुराना रहता है तो हम न सिर्फ उनको मान्यता न दें बल्कि अफगान जनता के पक्ष में विश्वव्यापी अभियान भी चलाएं.

इस वक्त बेहतर होगा कि हमारे कूटनीतिज्ञ काबुल में सक्रिय सभी पक्षों के नेताओं से सीधा संवाद करें और वहां एक मिली-जुली शासन-व्यवस्था स्थापित करवाने की कोशिश करें. यदि अमेरिकन गुप्तचर एजेंसी सीआईए के प्रमुख विलियम बर्न्‍स काबुल जाकर तालिबान नेताओं से बात कर रहे हैं तो हम हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे रहें? 

यदि सरकार गहरे असमंजस में है तो कुछ प्रमुख भारतीय भी गैर-सरकारी पहल कर सकते हैं. तालिबान ने अपनी अंतरिम मंत्रिपरिषद की घोषणा कर दी है. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि उसमें कुछ भारतप्रेमी अफगान भी शामिल हो सकें. काबुल की नई सरकार को देश चलाने के लिए इस समय पैसे की बहुत जरूरत होगी और मार्गदर्शन की भी. इन दोनों कामों में भारत सरकार उसकी जमकर मदद कर सकती है.

Web Title: Ved Pratap Vaidik blog: India will have to get for active in Kabul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे