वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: भ्रष्ट अफसरों से कैसे निपटें ?

By वेद प्रताप वैदिक | Published: November 28, 2019 02:47 PM2019-11-28T14:47:00+5:302019-11-28T14:47:00+5:30

भ्रष्ट अफसरों की सारी चल-अचल संपत्ति जब्त की जानी चाहिए और उनके निकट रिश्तेदारों की चल-अचल संपत्ति की जांच की जानी चाहिए

Ved Pratap Vaidik blog: How to handle corrupt officers | वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: भ्रष्ट अफसरों से कैसे निपटें ?

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: भ्रष्ट अफसरों से कैसे निपटें ?

सरकारी अधिकारियों के बारे में ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल की जो रपट छपी है, उससे मालूम पड़ता है कि देश में भ्रष्टाचार जोरों से चल रहा है. किसी अफसर को कोई डर नहीं है. वे खुलेआम रिश्वत लेते हैं और जनता को उनसे बचने के लिए कोई ठोस राहत नहीं है. 

इस सरकार के वित्त मंत्रालय और कुछ राज्य सरकारों की तारीफ जरूर करनी पड़ेगी क्योंकि उन्होंने अपने कई अफसरों को जबरदस्ती नौकरी से अलग कर दिया है. ये वे अफसर हैं जिन पर घूस खाने और तरह-तरह के भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं.

ट्रांसपरेंसी की ताजा रपट से पता चलता है कि जिन लगभग 2 लाख लोगों से पूछताछ की गई, उनमें से आधे लोगों ने कहा है कि पिछले साल उन्हें सरकारी अफसरों को मजबूरन रिश्वत देनी पड़ी है. 82 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार ने अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए हैं. राजस्थान जैसे प्रांत में 10 में से 7 लोगों के काम घूस दिए बिना नहीं हुए है. 

यों तो राजस्थान सरकार इस मामले पर चुप नहीं बैठी है लेकिन उसका रवैया काफी नरम है. वह भ्रष्टाचारी अफसरों को सिर्फ सेवानिवृत्त कर रही है. 

उसे इससे कहीं ज्यादा बढ़कर कार्रवाई करनी चाहिए. भ्रष्ट अफसरों की सारी चल-अचल संपत्ति जब्त की जानी चाहिए और उनके निकट रिश्तेदारों की चल-अचल संपत्ति की जांच की जानी चाहिए और जरूरी हो तो उनकी संपत्ति भी जब्त की जानी चाहिए.

भ्रष्ट अफसरों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस सख्ती का जमकर प्रचार किया जाना चाहिए. भ्रष्ट अफसरों को नौकरी से अलग कर देना काफी नहीं है

Web Title: Ved Pratap Vaidik blog: How to handle corrupt officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे