लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुस्तैदी बरकरार रहे

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: May 25, 2021 13:58 IST

भारत में कोरोना के मामले अब घट रहे हैं. हालांकि जरूरी है कि सरकारें आगे आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार रहें. सरकारों ने शुरू में लापरवाही जरूर की थी लेकिन अब मुस्तैदी दिखा रही हैं.

Open in App

एक-दो प्रांतों को छोड़कर भारत के लगभग हर प्रांत से खबर आ रही है कि कोरोना का प्रकोप वहां घट रहा है. अब देश के सैकड़ों अस्पतालों और तात्कालिक चिकित्सा-केंद्रों में पलंग खाली पड़े हुए हैं. लगभग हर अस्पताल में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है. 

विदेशों से आए ऑक्सीजन-कंसन्ट्रेटरों के डिब्बे बंद पड़े हैं. दवाइयों और इंजेक्शनों की कालाबाजारी की खबरें भी अब कम हो गई हैं. लेकिन कोरोना के टीके कम पड़ रहे हैं. कई राज्यों ने 18 साल से बड़े लोगों को टीका लगाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. 

देश में लगभग 20 करोड़ लोगों को पहला टीका लग चुका है लेकिन ये कौन लोग हैं? इनमें ज्यादातर शहरी, सुशिक्षित, संपन्न और मध्यम वर्ग के लोग हैं. अभी भी ग्रामीण, गरीब, पिछड़े, अशिक्षित लोग टीके के इंतजार में हैं. 

भारत में तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना से अपने प्राण गंवा चुके हैं. यह तो सरकारी आंकड़ा है. इस आंकड़े के बाहर भी बहुत से लोग कूच कर चुके हैं. इतने लोग तो आजाद भारत में किसी महामारी से पहले कभी नहीं मरे. किसी युद्ध में भी नहीं मरे.

मौत के इस आंकड़े ने हर भारतीय के दिल में यमदूतों का डर बिठा दिया. जो लोग सुबह 5 बजे गुड़गांव में मेरे घर के सामने सड़क पर घूमने निकलते थे, वे भी आजकल दिखाई नहीं पड़ते. सब लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. 

आजकल घरों में भी जैसा अकेलापन, सूनापन और उदासी का माहौल है, वैसा तो मैंने अपनी जेल-यात्राओं में भी नहीं देखा. अब 50-60 साल बाद लगता है कि कोरोना में रहने की बजाय जेलों में रहना कितना सुखद था. लेकिन जब हम दुनिया के दूसरे देशों को देखते हैं तो मन को थोड़ा मरहम-सा लगता है. 

भारत में अब तक 3 लाख मरे हैं जबकि अमेरिका में 6 लाख और ब्राजील में 4.5 लाख लोग! जनसंख्या के हिसाब से अमेरिका के मुकाबले भारत 4.5 गुना बड़ा है और ब्राजील से 7 गुना बड़ा. अमेरिका में चिकित्सा-सुविधाएं और साफसफाई भी भारत से कई गुना ज्यादा है. 

इसके बावजूद भारत का ज्यादा नुकसान क्यों नहीं हुआ? क्योंकि हमारे डॉक्टर और नर्स देवतुल्य सेवा कर रहे हैं. इसके अलावा हमारे भोजन के मसाले, घरेलू नुस्खे, प्राणायाम और आयुर्वेदिक दवाइयां चुपचाप अपना काम कर रही हैं. वे सर्वसुलभ हैं. उनके नाम पर निजी अस्पतालों में लाखों रुपये लिए जाने का सवाल ही नहीं उठता. 

भारत के लोग यदि अफ्रीका और एशिया के लगभग 100 देशों पर नजर डालें तो उन्हें मालूम पड़ेगा कि वे कितने भाग्यशाली हैं. सूडान, इथियोपिया, नाइजीरिया जैसे देशों में कई ऐसे हैं, जिनमें एक प्रतिशत लोगों को भी टीका नहीं लगा है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान में भी बहुत कम लोगों को टीका लग सका है. 

कोरोना की इस लड़ाई में सरकारों ने शुरू में लापरवाही जरूर की थी लेकिन अब सरकारें जैसी मुस्तैदी दिखा रही हैं, यदि तीसरी लहर आ गई तो वे उसका मुकाबला जमकर कर सकेंगी.

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

भारतभारतीय एथलेटिक्स 2025ः नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर की दूरी हासिल की?, डोपिंग डंक भी डसता रहा, इन खिलाड़ी पर गाज?

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारतYear Ender 2025: शंघाई हवाई अड्डे पर महिला उत्पीड़न, NDA ने  जिला परिषद और ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार प्रदर्शन, जानें 2025 में अरुणाचल प्रदेश में क्या-क्या हुआ