लाइव न्यूज़ :

लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहुत पहले पड़ चुके थे बहुसंख्यकवाद के बीज

By अभय कुमार दुबे | Updated: November 24, 2022 15:13 IST

प्रतिष्ठित राजनीतिशास्त्री रजनी कोठारी का विचार था कि राजनीति को अनिवार्यत: चुनावी खेल में घटा देने की अवधारणा और प्रवृत्ति ने लोकतंत्र की अंतर्वस्तु को सांप्रदायिक बहुसंख्यकवाद में बदल दिया है। उनका कहना था कि राज्य और नागरिक समाज के बीच मध्यस्थता करने वाली मध्यवर्ती संस्थाओं और राजकीय संस्थाओं को दरकिनार करके जनता से सीधे अपील करने की राजनीतिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके ऐसा किया जाता है। कभी यह गरीबों के नाम पर किया जाता है, और कभी विकास के नाम पर।

Open in App

प्रतिष्ठित राजनीतिशास्त्री रजनी कोठारी ने अस्सी के दशक के मध्य में ही हिंदू बहुसंख्यकवाद को बाहर से किए गए आरोपण की तरह न देख कर उदारतावादी लोकतांत्रिक व्यवस्था की अंतर्वस्तु की तार्किक परिणति की तरह उसकी शिनाख्त कर ली थी। कोठारी ने राजनीतिकरण की प्रक्रिया, चुनाव जीतने के लिए वोटों की गोलबंदी करने के तरीकों और राजनीतिक लोकलुभावनवाद के उदय के सांप्रदायिक दुष्परिणामों को कहीं ज्यादा ठोस तरीके से रेखांकित करते हुए कहा था कि इस तरह के अंदेशे कहीं बाहर से नहीं आते, वरन स्वयं व्यवस्था के भीतर मौजूद रहते हैं।

कोठारी का विचार था कि राजनीति को अनिवार्यत: चुनावी खेल में घटा देने की अवधारणा और प्रवृत्ति ने लोकतंत्र की अंतर्वस्तु को सांप्रदायिक बहुसंख्यकवाद में बदल दिया है। उनका कहना था कि राज्य और नागरिक समाज के बीच मध्यस्थता करने वाली मध्यवर्ती संस्थाओं और राजकीय संस्थाओं को दरकिनार करके जनता से सीधे अपील करने की राजनीतिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके ऐसा किया जाता है। कभी यह गरीबों के नाम पर किया जाता है, और कभी विकास के नाम पर।

कोठारी के मुताबिक यह प्रक्रिया 1969 से ही चलती रही है, जब कांग्रेस के नेतृत्व में मुसलमान, अनुसूचित जातियां-जनजातियां, कुछ पिछड़ी जातियां और ब्राह्मणों का ध्रुवीकरण किया गया। साथ ही एक सर्वोच्च नेता पर जोर दिया गया। नतीजा यह निकला कि सभी तरह की राजनीतिक प्रक्रियाओं और संहिताओं का स्थान चुनावी विजय की लहरों ने ले लिया। पार्टियों को व्यापक बदलाव के यंत्र की तरह न देख कर सत्ता में बनाए रखने वाले औजार की तरह देखा जाने लगा। चुनाव अपने आप में लक्ष्य बनते चले गए। अल्पसंख्यकों की तुलना में बहुसंख्यकों की संख्यात्मक ताकत पर जोर दिया जाने लगा। यह काम केवल सांप्रदायिक शक्तियां ही नहीं कर रही थीं, बल्कि स्वयं को सेक्युलर कहने और मानने वाले भी यही करते नजर आए। परिणामस्वरूप सांप्रदायिकता सेक्युलर राजनीति की उपज बन गई और एक तरह से वह आदर्शों से रहित सेक्युलर राजनीति के रूप में उभर आई।

 कोठारी ने बारीकी में जाते हुए दिखाया कि किस तरह संख्या के इस खेल के सांप्रदायिक परिणाम फौरन स्पष्ट नहीं हुए और संख्याओं को जाति और क्षेत्र के रूप में देखा जाता रहा। इस तरह एक नृवंशीय गणनशास्त्र ने जन्म लिया। यह गणनशास्त्र महानगरीय इलाकों में कुछ कम, देहाती क्षेत्र में अधिक और आदिवासी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रभावी साबित हुआ। इस राजनीति ने उन क्षेत्रों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया जिन पर आमतौर पर सांप्रदायिक विचारों का असर नहीं पड़ता था। जैसे मजदूर वर्ग, छात्र समुदाय और आम तौर पर युवा वर्ग।

टॅग्स :राजनीतिक किस्सेDemocratic Partyलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वरोबोट मंत्री : नेताओं पर विस्थापन का संकट !

पूजा पाठथाईलैंड की राजनीति में उथल-पुथल: महाराज प्रसून कुलश्रेष्ठ की ज्योतिषीय भविष्यवाणी हुई सच?

भारतसच्चा सुख परिश्रम की कोख से ही जन्मता है

भारतजीवन की लंबाई और गुणवत्ता का सवाल, सृजन की चाह न हो तो जीवन का लक्ष्य अधूरा रह जाएगा

भारतSur Jyotsna National Music Award 2025: विजय दर्डा ने संगीत को बताया पूरी तरह से विज्ञान

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट