लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: ओमान में द्विपक्षीय संबंधों के साथ सुरक्षा को भी मजबूती

By शोभना जैन | Updated: December 20, 2023 11:20 IST

भारत को भी अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक धन खर्च करना पड़ रहा है। ऐसे में इस तरह के समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार और बढ़ेगा।

Open in App

ओमान के शासक सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद की भारत यात्रा ऐसे वक्त हुई है जबकि गाजा को लेकर इजराइल और हमास के बीच पिछले दो माह से भीषण खूनी संघर्ष चल रहा है।गाजा को लेकर अरब और इजराइल के बीच तनातनी चल रही है, ऐसे में खाड़ी क्षेत्र में ओमान जैसे ताकतवर पश्चिम एशियाई देश के सुल्तान की इस यात्रा को खास तौर पर भारत के पक्ष को लेकर ओमान की तरफ से बड़े समर्थन का संकेत माना जा रहा है।

दरअसल इजराइल-हमास युद्ध को लेकर भारत के शुरुआती रुख और गाजा में संघर्ष विराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र में अरब जगत के प्रस्ताव पर भारत की अनुपस्थिति को लेकर अरब जगत में थोड़ी असहज स्थिति बनी थी लेकिन पिछले दो माह में भारत की संतुलन बनाए रखने की डिप्लोमेसी से क्षेत्र में भारत की स्थिति को लेकर कुछ समझबूझ बनी है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंत्रणा में गाजा पर चर्चा के दौरान समस्या के समाधान के लिए द्वि-राष्ट्र थ्योरी के आधार पर समाधान और इस दिशा में प्रयास किए जाने पर भी समान सहमति दिखी. इस सबके चलते इस यात्रा को खासा सफल माना जा रहा है।

सुल्तान की भारत यात्रा इस नाते भी दोनों देशों के रिश्तों के लिए अहम मानी जा रही है कि पिछले 26 वर्षों में किसी ओमानी सुल्तान की यह पहली भारत यात्रा है। इस दौरे का मकसद ऐतिहासिक रूप से प्रगाढ़ संबंधों को नई वास्तविकताओं के अनुरूप एक नई सकारात्मक ऊर्जा देना रहा।

इसी सोच के चलते दोनों देश व्यापारिक रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं। दोनों ने ही इस समझौते को अंतिम रूप देने पर जोर दिया है। वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में विकसित और विकासशील देशों की आपूर्ति चेन पर असर पड़ रहा है।

भारत को भी अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक धन खर्च करना पड़ रहा है। ऐसे में इस तरह के समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार और बढ़ेगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष संयुक्त अमीरात के साथ भी ऐसा ही समझौता किया गया था। भारत और ओमान के बीच 2022-23 में 12.39 अरब डॉलर का कारोबार हुआ। यह 2020-21 के 5.4 अरब डॉलर से ज्यादा है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते काफी मजबूत हैं।

दोनों देशों की एक-दूसरे के यहां कारोबारी गतिविधियां और निवेश है। खासकर ऊर्जा, आधारभूत क्षेत्र और टेक्नोलॉजी सेक्टर में दोनों देशों के बीच काफी अच्छा कारोबारी सहयोग है। ओमान और भारत के बीच छह हजार से ज्यादा संयुक्त उपक्रम चल रहे हैं। इस निवेश की पूरी कीमत साढ़े सात अरब डॉलर से अधिक है। उम्मीद की जा रही है कि मुक्त व्यापार समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार तेजी से बढ़ेगा।

टॅग्स :Omanभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत