लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय विद्यालय और मदरसों में धर्म प्रचार हो या पढ़ाई?

By भारती द्विवेदी | Updated: January 11, 2018 19:34 IST

वसीम रिजवी के आरोप में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं पता लेकिन उन्होंने एक जो मुद्दा उठाया है सामान शिक्षा को लेकर वो बेहद जायज मांग है।

Open in App

इस हफ्ते खबर आई कि यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चैयरमैन वसीम रिजवी ने मदरसों को खत्म कर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा- 'मदरसा आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। इसमें पढ़ने वाले बच्चे राष्ट्र के मुख्यधारा से कट जाते हैं।' उन्होंने पीएम मोदी के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है।

इसी के साथ न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दायर की गई है। पीआईएल में कहा गया है कि केवी में प्रार्थना के नाम पर हिंदुत्व का एजेंडा फैलाया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार से इस पर उसकी राय मांगी है।

ये दोनों ही खबरें चिंता बढ़ाने वाली हैं। मदरसा, सरस्वती शिशु मंदिर पर ये आरोप काफी समय से लगते रहे हैं, अब केवी भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। इन दोनों ही खबरों को लेकर सोशल मीडिया में काफी हलचल रही। लेकिन कोई भी समाधान की बात नहीं कर रहा था। बस आरोप-प्रत्यारोप से खेले जा रहे थे।

वसीम रिजवी के आरोप में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं पता लेकिन उन्होंने एक जो मुद्दा उठाया है सामान शिक्षा को लेकर वो बेहद जायज मांग है। कब तक एक-दूसरे से लड़ेंगे, कभी तो साथ होकर देखें कोई कहता है मदरसे में बच्चे इस्लामिक कट्टरपंथी बनते तो कोई कहता सरस्वती शिशु मन्दिर में आरएसएस अपने हिंदुत्तव का एजेंडा लागू करता।

इसके बाद सोशल मीडिया में हम लोग एक-दूसरे के धर्म को गलियाते-गलियाते मां-बहन तक पहुंच जाते। और होता जाता कुछ नहीं; वही झगड़ा,वही मां-बहन नतीजा जीरो बट्टा सन्नाटा। तो क्यों ना एक बार सामान शिक्षा प्रणाली के लिए लड़ें।

कितना अच्छा होता अगर आपस में लड़ने के बजाय हम मिलकर इस सिस्टम के खिलाफ लड़ें या जिस भी पार्टी की सरकार हो उससे लड़े और बोले की पूरे देश में सामान शिक्षा लागू हो। तब तक लड़े जब तक की सरकार इस बारे में सोचना शुरू ना करे दे। मुझे क्या आप सबको पता है ये बहुत मुश्किल होगा लेकिन नामुमकिन नहीं है। हमारे लिए मुश्किल नहीं भी होगी मुश्किल तो इन निक्कमी सरकारों के लिए होंगी, जिन्हें वोट बैंक की राजनीति करनी है। अगर ये ऐसा कर दें फिर तो हमारे बीच की जात-पात, धर्म लड़ाई-झगड़े सब खत्म हो जाएगी ना और ये कभी होने नहीं देंगे। लेकिन अगर हम सब अपने मतभेद खत्म करके ठान ले फिर इन नेताओं को भी झुकना होगा।

सामान शिक्षा प्रणाली अगर हो जाएं देश में तो सोचिए कितना कुछ बदल सकता...

*ना गांव के स्कूल के बच्चे इंग्लिश में कमजोर होंगे और ना अंग्रेजी मीडियम वालों को हिंदी हीन लगेगी।

*ना कोई हिन्दू सिर्फ़ हिन्दुतत्व का पाठ पढ़ेगा और ना किसी मुस्लिम पर आतंकवादी का टैग लगेगा।

*ना आरक्षण जरूरी होगी और ना कोई अंकित श्रीवास्तव अच्छे अंक लाने के बाद अपनी किस्मत पे रोएगा।

*ना कोई गरीब का बच्चा पढ़ाई से वंचित होगा और ना कोई अमीर का बच्चा अपने क्लास पर इतराएगा।

जब हम हर छोटी-छोटी बात पर सड़क पर उतर जाते हैं आंदोलन के लिए तो क्या इसके लिए हम साथ नहीं आ सकते। सोशल मीडिया की तू-तू मैं-मैं से बहुत अच्छी और कारगर होगी साथ मिलकर ये लड़ाई। तो क्यों ना कुछ अच्छा करें।

टॅग्स :मदरसापीएम मोदीउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत