लाइव न्यूज़ :

शोभना जैन का ब्लॉग: चीन से निपटने के लिए बनानी होंगी दीर्घकालिक नीतियां

By शोभना जैन | Updated: February 3, 2021 14:55 IST

India-China Relation: भारत और चीन के रिश्तों में फिलहाल सबकुछ ठीक होता नजर नहीं आ रहा है। चीन लगातार अपने रवैये से इन रिश्तों को और नुकसान पहुंचाता जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देचीन के विस्तारवादी मंसूबों की वजह से भारत के साथ उसके रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैंएलएसी पर भारत के साथ सैन्य तनाव कम करने की आपसी सहमति की धज्जियां उड़ाता रहा है चीन नौवें दौर की बातचीत से ठीक पहले सिक्किम के नाकुला में भी चीन ने की घुसपैठ

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की भारत-चीन संबंधों को लेकर हाल ही की यह टिप्पणी खासी अहम है कि पिछले वर्ष पूर्वी लद्दाख की घटनाओं ने दोनों देशों के संबंधों को ‘असाधारण दबाव’ में ला दिया, रिश्तों पर काफी बुरा असर पड़ा, लेकिन भारत को अभी तक इस बात का ठोस स्पष्टीकरण नहीं मिल पाया है कि चीन ने इस क्षेत्र में इतनी बड़ी तादाद में सैन्य लामबंदी आखिर क्यों की? 

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले नौ माह से चल रहे सैन्य तनाव को दूर करने के लिए दोनों में हुई नौवें दौर की बातचीत भी जिस तरह से चीन के विस्तारवादी मंसूबों की वजह से ‘बेनतीजा’ सी ही लग रही है, और अब इसी वार्ता के बाद विदेश मंत्री का भारत-चीन संबंधों पर यह मत अहम है कि संबंधों को आगे तभी बढ़ाया जा सकता है जब वे आपसी सम्मान, संवेदनशीलता, साझा हित जैसी परिपक्वता पर आधारित हों. 

भारत -चीन के खराब रिश्तों का असर पूरी दुनिया पर

जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के संबंध दोराहे पर हैं और इस समय चुने गए विकल्पों का न केवल दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव पड़ेगा.

निश्चय ही भारत और चीन के संबंध इस समय दोराहे पर हैं. चीन पिछली पांच मई के गलवान की खूनी आक्रामकता के बाद से लगातार एलएसी पर सैन्य तनाव कम करने की आपसी सहमति की धज्जियां उड़ाता रहा है. 

इस बार नौवें दौर की बातचीत से ठीक पहले सिक्किम के नाकुला में चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार कर भारतीय इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की. 

हालांकि भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया, लेकिन नौवें दौर की वार्ता से ठीक पहले चीन का यह विश्वासघाती आचरण संबंध सामान्य बनाने के लिए किसी भी तरह से उसकी सही नीयत नहीं माना जा सकता. 

चीन नहीं आ रहा अपनी हरकतों से बाज

भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य तनाव को समाप्त करने के लिए चीन की निरंतर वादाखिलाफी वाले रवैये के बावजूद वार्ता जारी रख विवाद का शांतिपूर्ण हल निकालने के विकल्प पर ध्यान दे रहा है. लेकिन चीन की अब तक की हरकतों से यह भी साफ जाहिर है कि चीन वार्ता में हिस्सा लेने का मकड़जाल सा बुन रहा है और लगातार सीमाओं के अतिक्रमण की साजिश रच रहा है. 

इन हालात में बेहद जरूरी है कि चीन के मंसूबों के प्रति सतर्कता बरतने के साथ ही भारत ऐसी नीतियां बनाए और कदम उठाए, जिससे भारत न केवल अपनी स्थिति मजबूत कर सके बल्कि चीन की बढ़ती सैन्य और आर्थिक ताकत का मुकाबला कर सके और उसके नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर सके. 

हाल ही में चीन ने पूर्वी लद्दाख में पहले से ही चल रही तनातनी के बीच जिस तरह से अरुणाचल प्रदेश में अपना एक गांव बसाने की साजिश की और फिर कहा कि वह अरुणाचल को भारत का हिस्सा नहीं मानता, ऐसे में समझा जा सकता है कि एक तरफ वह वार्ताओं में हिस्सा लेता है और दूसरी तरफ भारत के क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहा है, क्षेत्र में तैनात अपने सैनिकों की संख्या में कमी करने की वचनबद्धता को लेकर लगातार वादाखिलाफी कर रहा है.

भारत को चीन से निपटने के लिए ठोस नीति की जरूरत

दरअसल भारत जहां इस विवाद को भी शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का प्रयास कर रहा है वहीं चीन कम से कम फिलहाल तो अपनी घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय वजहों, खास कर कोरोना की वजह से दुनिया में अलग-थलग पड़ने, अमेरिका से तनातनी जैसी वजहों के चलते युद्ध नहीं चाहता. 

अपना वर्चस्व बनाने में जुटे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एशिया में चीन की ‘सुप्रीमेसी’ कायम करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में भारत को चीन की आक्रामकता का जवाब देने के लिए फौरी के साथ दीर्घकालिक नीतियां बनानी होंगी. 

सीमाओं पर सड़कें तथा अन्य आधारभूत ढांचा मजबूत करने के साथ सेना को भी इस क्षेत्र विशेष की परिस्थितियों के अनुरूप तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है और भारत की इस सतर्कता से चीन बौखलाया हुआ है.

टॅग्स :चीनभारतलद्दाखभारतीय सेनासिक्किम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत