लाइव न्यूज़ :

पवन के. वर्मा का ब्लॉग: आरटीआई में संशोधन जनहित में नहीं!

By पवन के वर्मा | Updated: July 29, 2019 14:40 IST

यह अधिनियम 2005 से सुचारु रूप से चल रहा है और भ्रष्टाचार को मिटाने तथा प्रशासनिक अक्षमता दूर करने व नागरिकों को उनका हक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

Open in App

सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) जून 2005 में बना था और उसी साल अक्तूबर से लागू हुआ था. यह कानून मील के पत्थर के समान था, जिसने पहली बार नागरिकों को सरकारी अधिकारियों से महत्वपूर्ण सूचनाएं पाने का अधिकार दिया था. अब कोई भी सरकारी संस्थान ऐसी सूचनाएं देने से इंकार नहीं कर सकता था, जिन्हें सार्वजनिक किया जा सकता हो. इस कानून ने उस अपारदर्शी दीवार को तोड़ा था जो सरकारी कामकाज को घेरे रहती थी और वहां लिए जाने वाले निर्णयों का लोगों को पता नहीं चल पाता था. इस कानून का उद्देश्य पारदर्शिता लाना और प्रत्येक सार्वजनिक प्राधिकरण के काम की जवाबदेही तय करना था. इस नजरिये से यह नागरिकों के पक्ष में एक बहुत महत्वपूर्ण सुधार था.

इसमें कोई संदेह नहीं कि इस कानून ने सरकार से नागरिकों तक पहुंचने वाले सूचनाओं के प्रवाह के परिदृश्य का कायापलट कर दिया है. सूचना के अधिकार के अंतर्गत प्रतिदिन करीब पांच हजार आवेदन किए जाते हैं और नौकरशाह तथा राजनेता इस तथ्य से वाकिफ होते हैं कि कुछेक अपवादों को छोड़कर अपने विभागों से संबंधित मांगी गई प्रत्येक सूचना उन्हें उपलब्ध करानी ही होगी

यह अधिनियम 2005 से सुचारु रूप से चल रहा है और भ्रष्टाचार को मिटाने तथा प्रशासनिक अक्षमता दूर करने व नागरिकों को उनका हक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. ऐसे में, सवाल यह पैदा होता है कि वर्तमान सरकार को आरटीआई कानून में संशोधन करने की जरूरत क्यों पड़ गई? आखिरकार, भाजपा इस तथ्य को जानती है कि इसी कानून के बल पर उसने अपनी पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के अनेक कथित भ्रष्टाचारों को उजागर किया था. जाहिर है कि भाजपा की सरकार आने के बाद लोगों ने आरटीआई के माध्यम से उसकी भी कई कमजोरियां उजागर की हैं.

उदाहरण के लिए, आरटीआई के जरिये ही यह जानकारी उजागर हुई थी कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने लोन डिफाल्टरों की एक सूची सरकार को सौंपी थी. आरटीआई के अंतर्गत मांगी गई यह जानकारी भी सरकार के लिए शर्मिदगी का कारण बनी थी कि क्या नोटबंदी के निर्णय में रिजर्व बैंक की सहमति थी, और सरकार द्वारा अब तक कितनी मात्र में कालाधन बरामद किया गया है.

आरटीआई अधिनियम 2005 में कहा गया है कि केंद्रीय और राज्य सूचना आयुक्तों का कार्यकाल पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, रहेगा. इसमें यह भी निर्धारित है कि मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) का वेतन मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के बराबर होगा और सूचना आयुक्तों (आईसी) का चुनाव आयुक्तों (ईसी) के बराबर. अब संशोधित आरटीआई अधिनियम में कहा गया है कि मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के कार्यकाल और कार्यसीमा के बारे में फैसला केंद्र सरकार करेगी.

यह सीआईसी और आईसी के कामकाज की स्वतंत्रता व स्वायत्तता पर सीधा प्रभाव डाल सकता है, क्योंकि यह एक स्थापित तथ्य है कि कार्यकाल और वेतन-भत्ताें के बारे में स्थायित्व से महत्वपूर्ण नियामक अधिकारियों के कामकाज की निष्पक्षता सुनिश्चित होती है. इसलिए आरटीआई अधिनियम में  संशोधन नागरिकों के अधिकारों के लिए हानिकारक हो सकता है. 

टॅग्स :आरटीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतक्या आप जानते हैं हर दिन 6000 से भी अधिक लोग साइबर अपराधियों के हाथों करोड़ों रुपया गंवा रहे हैं?, अभिताभ बच्चन ने दी आवाज?, आरटीआई में खुलासा, अभिनेता ने कितना लिया पैसा?

भारतHeeralal Samariya: मुख्य सूचना आयुक्त बने हीरालाल सामरिया, राजस्थान के समारिया के रहने वाले, जानें कौन हैं...

भारत"2014 से लेकर अब तक पीएम मोदी ने नहीं ली एक भी छुट्टी", RTI के जवाब पर असम के सीएम ने की तारीफ

मध्य प्रदेशइंदौर के शख्स ने दायर की थी RTI, 48 हजार पन्नों में मिला जवाब, एसयूवी में लादकर घर ले जाना पड़ा

ज़रा हटके Right to Information: डिजिटल युग में आरटीआई आवेदन पर 40000 पन्नों का जवाब मिला, एसयूवी वाहन में भरकर घर ले गया, सरकारी खजाने को 80000 रुपये का नुकसान...

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत